menu-icon
India Daily

CUET UG 2025: NTA ने सीयूईटी यूजी के आवेदन की बढ़ाई लास्ट डेट, अब इतने तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

NTA extends date for CUET UG application: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी 2025 की आवेदन तारीख को बढ़ा दिया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
NTA extends date for CUET UG application form submission to March 24
Courtesy: Social Media

CUET UG 2025: सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) यूजी 2025 के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया है. अब उम्मीदवार 24 मार्च तक अपना आवेदन भर सकते हैं. इस खबर से उन उम्मीदवारों को राहत मिली है जो आवेदन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाए थे या जिन्होंने अंतिम तिथि के करीब आवेदन करने में देरी की थी.

CUET UG 2025 आवेदन की  NTA ने बढ़ाई लास्ट डेट

NTA ने आधिकारिक प्रेस रिलीज़ में जानकारी दी कि अब उम्मीदवार 24 मार्च, 2025 तक (रात्रि 11:50 बजे तक) अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. पहले यह अंतिम तिथि 22 मार्च थी, जिसे बढ़ा दिया गया है ताकि और अधिक छात्र आवेदन कर सकें.

इसके अलावा, परीक्षा शुल्क की भुगतान की अंतिम तिथि को भी संशोधित कर 25 मार्च 2025 तक कर दिया गया है. उम्मीदवार अब 26 मार्च से 28 मार्च तक अपने आवेदन में कोई भी संशोधन कर सकते हैं.

CUET UG 2025 परीक्षा का शेड्यूल

NTA के अनुसार, सीयूईटी यूजी 2025 का आयोजन 8 मई 2025 से लेकर 1 जून 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में किया जाएगा. परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर देशभर में आयोजित की जाएगी और इसके साथ ही भारत से बाहर 15 शहरों में भी यह परीक्षा होगी. यह परीक्षा उम्मीदवारों के लिए विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों और अन्य भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए एकल प्रवेश द्वार के रूप में काम करेगी.

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो गई थी. इच्छुक उम्मीदवार अब cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. NTA ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाने के पीछे उम्मीदवारों से मिली कई अनुरोधों का हवाला दिया है, ताकि वे समय रहते आवेदन कर सकें.