menu-icon
India Daily

NIOS 12th Result 2024 Out: NIOS ने 12वीं कक्षा का जारी किया रिजल्ट, ऐसे देखें नतीजे

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर 2024 सत्र की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपने परिणाम NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NIOS 12th Result 2024 Out
Courtesy: x

NIOS 12th Result 2024 Out: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर 2024 सत्र की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अब अपने परिणाम NIOS की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

नतीजे results.nios.ac.in पर उपलब्ध हैं. NIOS ने अपने छात्रों के लिए ऑनलाइन रिजल्ट देखने की प्रक्रिया को बेहद सरल और सुलभ बनाया है. नीचे बताए गए चरणों का पालन करके छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

कैसे चेक करें NIOS का रिजल्ट 

NIOS की आधिकारिक वेबसाइट results.nios.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर “NIOS कक्षा 12वीं परिणाम - अक्टूबर 2024 सत्र” लिंक पर क्लिक करें.
खुलने वाले लॉगिन पेज पर अपना नामांकन नंबर और दिखाए गए कैप्चा कोड दर्ज करें.
'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
इसे PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.

परिणामों तक पहुंचने के अन्य विकल्प

ऑनलाइन पोर्टल के अलावा, छात्र अपने रिजल्ट एसएमएस और डिजिलॉकर के जरिए भी देख सकते हैं। ये विकल्प विशेष रूप से तब मददगार होते हैं जब वेबसाइट पर अत्यधिक ट्रैफ़िक के कारण परिणाम देखने में समस्या हो। डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को अपने डिजिलॉकर अकाउंट में लॉगिन करना होगा और संबंधित दस्तावेज़ सेक्शन में अपना रिजल्ट देखना होगा।

NIOS की परीक्षा और लचीली शिक्षा का महत्व

अक्टूबर 2024 का यह सत्र 22 अक्टूबर से 29 नवंबर 2024 तक आयोजित किया गया था. एनआईओएस हर साल कक्षा 10 और 12 के छात्रों के लिए दो बार परीक्षाओं का आयोजन करता है। यह संस्थान ऐसे छात्रों को लचीले शिक्षण के अवसर प्रदान करता है, जो पारंपरिक स्कूलिंग के बजाय अपनी शैक्षिक यात्रा को अधिक स्वायत्त और अनुकूल बनाना चाहते हैं.