menu-icon
India Daily

NIOS Board Exams 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल हुआ जारी, यहां चेक करें डिटेल्स

NIOS ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 से नामित मान्यता प्राप्त संस्थानों (AI) और प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों पर शुरू होने वाली हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NIOS Board Exams 2025
Courtesy: Pinterest

NIOS Board Exams 2025:  राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है. NIOS ने घोषणा की है कि माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं 17 मार्च, 2025 से नामित मान्यता प्राप्त संस्थानों (AI) और प्रैक्टिकल परीक्षा केंद्रों पर शुरू होंगी

यह भारतीय और विदेशी दोनों छात्रों के लिए होंगी.  जो लोग यह परीक्षा देने वाले हैं वो बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए हमने यहां आपको आधिकारिक वेबसाइट का पता बताया है जो कि- sdmis.nios.ac.in है.

NIOS Board Exams 2025: कक्षा 12 प्रैक्टिकल परीक्षा  शेड्यूल

17 मार्च से 20 मार्च : गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, भूगोल, चित्रकला, कंप्यूटर विज्ञान, जनसंचार, प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल और शिक्षा.

21 मार्च से 24 मार्च: रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, शारीरिक शिक्षा और योग, डाटा एंट्री ऑपरेशन, पुस्तकालय और सूचना विज्ञान, नाट्यकला.

25 मार्च से 28 मार्च: हाउस कीपिंग, कैटरिंग प्रबंधन, खाद्य प्रसंस्करण, होटल फ्रंट ऑफिस संचालन, फलों और सब्जियों का संरक्षण, वेब डिजाइनिंग और विकास.

29 मार्च से 1 अप्रैल: कंप्यूटर और ऑफिस एप्लीकेशन, डेटा एंट्री ऑपरेशन, वेब डेवलपमेंट, आईटी एसेंशियल: पीसी हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, सीआरएम डोमेस्टिक वॉयस, कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली और रखरखाव, योग सहायक.

NIOS Board Exams 2025: कक्षा 10 प्रैक्टिकल परीक्षा शेड्यूल

17 मार्च से 20 मार्च: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, गृह विज्ञान, कर्नाटक संगीत, लोक कला.

21 मार्च से 24 मार्च: पेंटिंग, गणित, हिंदुस्तानी संगीत, डेटा एंट्री ऑपरेशन, नाट्यकला.

25 मार्च से 28 मार्च: कटिंग और टेलरिंग, ड्रेस मेकिंग, ब्यूटी कल्चर और हेयर केयर, भारतीय कढ़ाई में सर्टिफिकेट, ब्यूटी थेरेपी.

29 मार्च से 1 अप्रैल: हेयर केयर और स्टाइलिंग, हाथ और पैर की देखभाल, बेकरी और कन्फेक्शनरी, बेसिक कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेट, डेस्क टॉप पब्लिशिंग (सीडीटीपी) में सर्टिफिकेट, योग में सर्टिफिकेट, भारतीय सांकेतिक भाषा.