NEST 2025 Registration: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, एक क्लिक में चेक करें फीस से योग्यता तक सारी डिटेल
NEST 2025 नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए अप्लाए करना चाहते हैं वह 9 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर आवेदन कर सकते हैं.
NEST 2025 Registration: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो भी उम्मीदवार इसके लिए अप्लाए करना चाहते हैं वह 9 मई 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट nestexam.in पर आवेदन कर सकते हैं.
ये हैं कुछ महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन की अंतिम तिथि: 9 मई 2025
- आवेदन फॉर्म में सुधार: 10 मई से 14 मई 2025
- मॉक टेस्ट उपलब्ध: 16 मई 2025
- एडमिट कार्ड जारी: 2 जून 2025
- परीक्षा तिथि: 22 जून 2025 (रविवार)
NEST 2025 पात्रता मानदंड
परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित तीन शर्तों को पूरा करना आवश्यक है:
शैक्षणिक योग्यता:
12वीं पास (2023 या 2024 में) या 2025 में बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र पात्र होंगे. भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना अनिवार्य है.
न्यूनतम अंकों की आवश्यकताएं:
- UR/OBC उम्मीदवारों: न्यूनतम 60% अंक.
- SC/ST/दिव्यांगजन उम्मीदवारों: न्यूनतम 55% अंक.
मेरिट सूची में स्थान:
उम्मीदवार को NEST 2025 की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाना होगा.
आयु सीमा:
NEST 2025 में शामिल होने और NISER/CEBS में प्रवेश के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है.
NEST 2025 आवेदन शुल्क
श्रेणी आवेदन शुल्क (₹)
- महिला उम्मीदवार (सभी श्रेणियां) 700
- SC/ST/दिव्यांगजन 700
- UR/OBC पुरुष/अन्य आवेदक 1,400
NEST परीक्षा का महत्व
NEST परीक्षा का उपयोग NISER भुवनेश्वर और UM-DAE CEBS मुंबई विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए किया जाता है.
यह संस्थान परमाणु ऊर्जा विभाग (DAE) के वैज्ञानिक कार्यक्रमों के लिए वैज्ञानिकों को प्रशिक्षित करते हैं.
चयनित छात्रों को ₹60,000 प्रति वर्ष छात्रवृत्ति और ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए ₹20,000 का अनुदान मिलता है.
परीक्षा केंद्र: NEST 2025 पूरे भारत के 140 शहरों में आयोजित की जाएगी.
Also Read
- प्रतीक बब्बर की शादी में क्यों नहीं पहुंचे पिता राज बब्बर? पत्नी प्रिया बनर्जी ने दिया जवाब, खोल दिए परिवार के भेद
- "हम आत्महत्या करने जा रहे हैं…" मां-बेटे-पत्नी को दिया जहर, खुद भी सोया मौत की नींद
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद रेल प्रशासन का बड़ा फैसला, 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद