menu-icon
India Daily

NEET UG 2025: नीट यूजी पैटर्न में बदलाव, अब ऐसे होगी परीक्षा, यहां जान लें ताजा अपडेट

अगर आप भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) परीक्षा देने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. परीक्षा में कुछ बदलाव हुए हैं.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NEET UG 2025
Courtesy: Pinteres

NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल उम्मीदवारों को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET-UG) के संशोधित पेपर प्रारूप के बारे में सूचित करते हुए एक अधिसूचना जारी की है.

नए पेपर प्रारूप में कोई सेक्शन बी नहीं होगा. कोविड अवधि के दौरान शुरू किए गए वैकल्पिक प्रश्न और अतिरिक्त समय को भी 2025 की परीक्षा से हटा दिया जाएगा. परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट होगी.

कुल कितने प्रश्न होंगे

कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे. इनमें से फिजिक्स और केमिस्ट्री से 45-45 प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि बायोलॉजी सेक्शन से 90 प्रश्न पूछे जाएंगे.

एनटीए की एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, 'सभी नीट (यूजी)-2025 उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि प्रश्न पत्र पैटर्न और परीक्षा अवधि पूर्व-कोविड प्रारूप में वापस आ जाएगी, जहां अब कोई सेक्शन बी नहीं होगा. इसलिए, कुल 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे (भौतिकी और रसायन विज्ञान में 45-45 प्रश्न और जीव विज्ञान में 90 प्रश्न) जिन्हें उम्मीदवारों द्वारा 180 मिनट में हल किया जाएगा, जिससे कोविड के कारण लगाए गए किसी भी वैकल्पिक प्रश्न और अतिरिक्त समय को हटाया जा सकेगा.'

संशोधित प्रश्न पत्र पैटर्न

प्रश्नपत्र में 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे

कोविड-19 महामारी के दौरान अस्थायी रूप से शुरू किया गया वैकल्पिक प्रश्नों का प्रावधान अब उपलब्ध नहीं होगा.

परीक्षा अवधि

अगर आप परीक्षा देने वाले तो हैं तो आपके पास परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट यानि की (3 घंटे) होगी. इस तीन घंटे में आपको सारे सवालों के जवाब देंगे होंगे. 

अगर आपको ध्यान ना हो तो हम आपको बता दें कि एनटीए की ओर से पहले अधिसूचित जारी कर परीक्षा पाली को लेकर जानकारी दी गई थी. अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2025 (नीट यूजी) 2025 एक ही दिन और एक ही पाली में पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी. इसके लिए छात्रों को तैयार रहने की जरुरत है.