menu-icon
India Daily

NEET एग्जाम में नहीं लगा पाएंगे अपराधी सेंध, NTA ने निकाल लिया तगड़ा तोड़, सूंघ कर बिल से निकाल लेगी पुलिस

छात्र आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in या neet.nta.ac.in पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं. संदिग्ध दावों की रिपोर्ट करने की अंतिम तिथि 4 मई, 2025 शाम 5 बजे तक है. परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NEET UG 2025
Courtesy: Pinterest

NEET UG 2025: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा या नीट यूजी 2025 के बारे में संदिग्ध दावों की रिपोर्ट करने के लिए एक 'समर्पित मंच लॉन्च किया है. उम्मीदवार तीन खातों पर किसी भी संदिग्ध गतिविधि की रिपोर्ट कर सकते हैं. कोई भी अनधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया अकाउंट जो नीट यूजी 2025 पेपर तक पहुंच का दावा करता है; इंटरनेट सामग्री तक पहुंच का दावा करने वाले व्यक्ति, या एनटीए या सरकारी अधिकारियों के रूप में पोस्ट करने वाले प्रतिरूपणकर्ता.

आधिकारिक वेबसाइट - nta.ac.in या neet.nta.ac.in पर जाकर आप रिपोर्ट कर सकते हैं. संदिग्ध दावों की रिपोर्ट करने के लिए आपके पास अंतिम तिथि 4 मई, 2025 शाम 5 बजे तक होगा. एनटीए द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, "यह पहल सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित व्यवहार को खत्म करना और उम्मीदवारों के भविष्य की रक्षा करना है. अधिनियम में अधिनियम के तहत किए गए अपराधों के लिए कड़े प्रावधान हैं."

NEET UG 2025: परीक्षा की तारीख 

आधिकारिक सूचना के अनुसार, NEET UG 2025 का आयोजन 4 मई, 2025 को तीन घंटे के लिए किया जाना है - दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक (भारतीय मानक समय). यह परीक्षा MBBS, BDS, BVSc, AH, आयुष और BSc नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.

NEET UG 2025: परीक्षा पैटर्न

प्रश्न पत्र में 180 अनिवार्य प्रश्न होंगे. भौतिकी और रसायन विज्ञान के प्रत्येक खंड में 45 प्रश्न होंगे, जबकि जीव विज्ञान के खंड में 90 प्रश्न होंगे. पहले, प्रत्येक विषय में खंड ए में 35 अनिवार्य प्रश्न और खंड बी में 15 वैकल्पिक प्रश्न होते थे. तीनों खंडों में कुल 180 प्रश्न पूछे जाएंगे: भौतिकी में 45, रसायन विज्ञान में 45 और जीव विज्ञान में 90.

NEET UG 2025: एडमिट कार्ड की तारीख

परीक्षा से तीन दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार, NEET UG 2025 एडमिट कार्ड 1 मई 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. जिन उम्मीदवारों ने NEET UG 2025 के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in के माध्यम से अपने एडमिट कार्ड जारी होने के बाद चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.