menu-icon
India Daily

NEET UG 2025: 4 मई हो होंगे नीट यूजी के एग्जाम, NTA ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
NEET UG 2025
Courtesy: X

मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी (NEET-UG) 2025 का आयोजन 4 मई को किया जाएगा. इस संबंध में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को आधिकारिक घोषणा की.

एनटीए ने जानकारी दी कि नीट-यूजी 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 7 मार्च तक जारी रहेगी. इच्छुक अभ्यर्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

इस लिंक से डायरेक्ट करें आवेदन

भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा

नीट-यूजी परीक्षा मेडिकल कोर्स (MBBS, BDS, BAMS, BHMS आदि) में प्रवेश के लिए आवश्यक होती है. यह देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा मानी जाती है क्योंकि इसमें हर साल लाखों छात्र भाग लेते हैं.

परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारी

परीक्षा तिथि: 4 मई 2025
आवेदन प्रारंभ: 7 फरवरी 2025
अंतिम तिथि: 7 मार्च 2025

आयोजक संस्था: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA)
आधिकारिक वेबसाइट: nta.ac.in / neet.nta.nic.in

नीट-यूजी परीक्षा का महत्व

यह परीक्षा मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है और देशभर के सरकारी एवं निजी मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए इसे मान्यता प्राप्त है. छात्रों के लिए यह परीक्षा करियर को आकार देने का एक महत्वपूर्ण अवसर है.

परीक्षा पैटर्न और आवश्यक दिशा-निर्देश

नीट-यूजी परीक्षा पेन-पेपर मोड (ऑफलाइन) में होगी और इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवविज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए और परीक्षा की तैयारी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.