NEET PG 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एक्सामिनाशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए NEET PG 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया है. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, परीक्षा 15 जून 2025 को दो शिफ्ट में कंप्यूटर-बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी.
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, परीक्षा योजना और शेड्यूल से जुड़ी बुलेटिन NBEMS की वेबसाइट - natboard.edu.in पर उपलब्ध है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 7 मई, 2025 (रात 11.55 बजे) है.
एग्जाम रिजल्ट 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा. NEET-PG देश भर के मेडिकल कॉलेजों में MD/MS/PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नए अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें और आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन को जरूर पढ़ें.
एग्जाम फॉर्मेट और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया किसी भी संशोधन का संकेत नहीं दिया गया है. शिफ्ट शेड्यूल और एडमिट कार्ड जारी करने जैसे डिटेल आने वाले हफ्तों में शेयर किए जाने की उम्मीद है.
इनफार्मेशन बुलेटिन रिलीज: 17 अप्रैल, 2025
एप्लीकेशन विंडो: 17 अप्रैल से 7 मई, 2025
एग्जाम डेट: 15 जून, 2025
रिजल्ट डेट: 15 जुलाई, 2025