menu-icon
India Daily

क्या 15 जून को नहीं होगें NEET PG एग्जाम? पोस्टपोन वाली नोटिफिकेशन पर है कंफ्यूजन तो PIB का जान लें जवाब

पीआईबी ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर NEET PG 2025 स्थगित होने के बारे में फैल रही फेक न्यूज पर विराम लगा दिया है. पीआईबी की मानें तो यह फर्जी खबर थी. परीक्षा तय समय पर ही होगी. NEET PG 2025 15 जून, 2025 को दो पालियों (CBT मोड) में लेने की तैयारी है. इसलिए छात्रों को इस तरह की फर्जी खबरों पर ध्यान वहीं देना चाहिए.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NEET PG EXAM 2025
Courtesy: Pinterest

सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरे आती रहती हैं. ऐसी फर्जी खबरें बहुत ही तजी से वायरल भी हो जाती हैं. लोग बहुत जल्द ही भरोसा कर लेते हैं. NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर एक ऐसी खबर आई जिससे छात्रों के बीच हलचल मच गई. पीआईबी ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर NEET PG 2025 स्थगित होने के बारे में फैल रही फर्जी खबरों का पर्दाफाश किया है. उम्मीदवारों को अफवाहों से सावधान रहने को कहा गया है क्योंकि आधिकारिक तिथि में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

प्रेस सूचना ब्यूरो हाल ही में सोशल मीडिया पर चल रही फर्जी खबरों के प्रति अभ्यर्थियों को आगाह किया गया है. दावों के अनुसार,नीट पीजी2025 को 17 अगस्त 2025 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

हालांकि, इस खबर में कोई सत्यता नहीं है. पीआईबी ने पुष्टि की है कि NEET PG 2025 परीक्षा तिथि अपरिवर्तित बनी हुई है. कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है एनबीईएमएस स्थगन के संबंध में.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

अपने पिछले कार्यक्रम के अनुसार,मआयोजित किया जाएगा. एनबीईएनबीईएमएस की ओर से जारी नवीनतम अधिसूचना के अनुसार, 15 जून 2025 को कंप्यूटर आधारित प्लेटफॉर्म पर दो शिफ्टों में नीट-पीजी 2025 का आयोजन किया जाएगा.

 नीट-पीजी के लिए सूचना बुलेटिन एनबीईएमएस की वेबसाइट https://natboard.edu.in/viewnbeexam?exam=neetpg पर उचित समय पर प्रकाशित किया जाएगा.

किन सीटों के लिए होगी परीक्षा?

इसके अलावा, चिकित्सा परामर्श समिति (एमसीसी) अखिल भारतीय रैंक (AIR) के आधार पर निम्नलिखित सीटों को भरने के लिए NEET PG काउंसलिंग 2025 का संचालन करेगा.

NEET PG हर साल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो MD, MS या PG डिप्लोमा जैसे PG कोर्स करना चाहते हैं. सरकारी और निजी दोनों तरह के मेडिकल संस्थानों में सीट पाने के लिए यह परीक्षा अनिवार्य है.