menu-icon
India Daily

NEET PG 2025: नीट-पीजी परीक्षा के लिए हो जाएं तैयार, तारीखों का हुआ ऐलान!

एनबीईएमएस द्वारा 15 जून, 2025 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) आयोजित किए जाने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NEET PG 2025
Courtesy: Pinteres

NEET PG 2025: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (एनबीईएमएस) द्वारा 15 जून, 2025 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) आयोजित किए जाने की संभावना है. अनिवार्य एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है.

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा बोर्ड (पीजीएमईबी) द्वारा चिकित्सा संस्थानों के डीन और प्राचार्यों को लिखे एक पत्र में स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा और इंटर्नशिप के आयोजन की संभावित तारीखों की घोषणा की गई.

अंतिम तारीखों का ऐलान 

हालांकि, NMC या NBEMS द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक अधिसूचना नहीं दी गई है. एक रिपोर्ट के अनुसार, NMC सचिव प्रोफेसर बी श्रीनिवास ने कहा है कि अंतिम तिथियां NMC की आधिकारिक वेबसाइट और X पर साझा की जाएंगी.

नेशनल बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने हाल ही में 2025 में आगामी परीक्षाओं के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया. हालांकि, कैलेंडर में NEET PG या NEET UG परीक्षा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.

एनईईटी पीजी या स्नातकोत्तर चिकित्सा प्रवेश परीक्षा एमडी / एमएस / पीजी डिप्लोमा और पोस्ट एमबीबीएस डीएनबी पाठ्यक्रम, सीधे 6 वर्षीय डीआरएनबी पाठ्यक्रम और एनबीईएमएस डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल खिड़की प्रवेश परीक्षा है.

एनटीए जल्द ही 2025 शैक्षणिक वर्ष के लिए स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी की तिथि भी जारी कर सकता है. यह परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक मेडिकल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है. 

एनबीईएमएस परीक्षा का पूरा कार्यक्रम यहां दिया गया है ;

  • राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड की 12 जनवरी को बैठक
  • एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल परीक्षाएं दिसंबर 2024 13, 14 और 15 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएंगी।
  • विदेशी डेंटल स्क्रीनिंग टेस्ट (एफडीएसटी) 2024 - 12 जनवरी, 2025
  • फॉर्मेटिव असेसमेंट टेस्ट (एफएटी) – 2023 प्रवेश सत्र - 12 जनवरी, 2025
  • डीएनबी (ब्रॉड स्पेशियलिटी) अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं – अक्टूबर 2024- जनवरी/फरवरी 2025
  • डॉ.एनबी (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम सिद्धांत परीक्षाएं – जनवरी 2025 - 17, 18 और 19 जनवरी 2025
  • NEET-MDS 2025 - 31 जनवरी, 2025
  • एनबीईएमएस डिप्लोमा फाइनल प्रैक्टिकल परीक्षा – दिसंबर 2024 - फरवरी/मार्च 2025
  • एमडीएस और पीजी डिप्लोमा स्नातकों के लिए एफडीएसटी 2024 - 9 फरवरी, 2025
  • फेलोशिप प्रवेश परीक्षा 2024- 16 फरवरी, 2025
  • डीएनबी-पोस्ट डिप्लोमा सेंट्रलाइज्ड एंट्रेंस टेस्ट (पीडीसीईटी) 2025 - 23 फरवरी, 2025
  • एफएनबी एक्जिट परीक्षा 2024 - मार्च/अप्रैल 2025
  • डॉ.एनबी (सुपरस्पेशलिटी) अंतिम व्यावहारिक परीक्षाएं – जनवरी 2025 - मार्च/अप्रैल/मई 2025
  • NEET-SS 2024- 29 और 30 मार्च, 2025