What Is NCC: आज यानी 24 नवंबर को एनसीसी दिवस मनाया जाता है, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में एनसीसी के महत्व के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि वह भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं और देश के युवाओं को एनसीसी से जुड़ने की सलाह देते हैं. एनसीसी (नेशनल कैडेट कॉर्प्स) एक संगठन है जो स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को सैन्य ट्रेनिंग कराता है. यह संगठन अनुशासित और देशभक्त युवाओं की एक फौज तैयार करने का काम करता है, जिनकी मदद भविष्य में किसी इमरजेंसी स्थिति में ली जा सकती है.
एनसीसी में शामिल होने के लिए छात्रों को अप्लाई करना होता है और ट्रेनिंग काफी कठिन होती है. इस ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद छात्रों को सर्टिफिकेट दिए जाते हैं, जो उन्हें सेना भर्ती सहित कई सरकारी नौकरियों में फायदा दिलवाते हैं.
एनसीसी से जुड़कर छात्र अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य कई अवसरों का फायदा उठा सकते हैं. एनसीसी के सर्टिफिकेट होल्डर्स को कॉलेज और विश्वविद्यालयों में खास छूट मिलती है और कुछ कॉलेजों में उनके लिए सीटें रिजर्व रहती हैं. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में भी एनसीसी कैडेट्स को प्राथमिकता दी जाती है और उन्हें विशेष छूट मिलती है.
एनसीसी के कैडेट्स को सेना, एयरफोर्स, अर्धसैनिक बलों और पुलिस विभाग में आसानी से नौकरी मिल जाती है. इसके अलावा, पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षाओं में एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर्स को बोनस अंक मिलते हैं. एनसीसी सर्टिफिकेट होल्डर्स को यूपीएससी की एनडीए और सीडीएस परीक्षाओं में भी खास छूट मिलती है.
एनसीसी C सर्टिफिकेट होल्डर्स को कई खास लाभ मिलते हैं. अगर किसी एनसीसी कैडेट को गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की राष्ट्रीय परेड में शामिल होने का मौका मिलता है, तो उसे सेना में क्लर्क और टेक्निकल पदों पर बिना किसी प्रवेश परीक्षा के नियुक्ति पत्र मिल सकता है. हालांकि, शारीरिक दक्षता परीक्षा और मेडिकल टेस्ट देना पड़ता है.
हर साल आर्मी में एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम के तहत आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं, जिसमें एनसीसी C सर्टिफिकेट होल्डर्स सीधे एसएसबी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. इसके जरिए आर्मी में ऑफिसर पदों पर भर्ती होती है. इसके लिए एनसीसी C सर्टिफिकेट के साथ ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. चयनित होने पर कैंडिडेट्स को ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (OTA), चेन्नई में 49 हफ्तों की ट्रेनिंग दी जाती है.
एनसीसी C सर्टिफिकेट होल्डर्स के लिए भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में 33, नौसेना अकादमी इझिमाला और एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद में 3-3 सीटें रिजर्व रहती हैं. इस तरह एनसीसी में शामिल होकर छात्र कई सरकारी पदों पर अप्लाई कर सकते हैं.