NEET PG exam date: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-PG) 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
16 अप्रैल, 2025 को जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह परीक्षा 15 जून, 2025 को कंप्यूटर आधारित प्रारूप (CBT) में दो पालियों में आयोजित होगी. NEET-PG भारत के मेडिकल कॉलेजों में MD, MS, और PG डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य योग्यता परीक्षा है.
इस लिंक से सीधे डाउनलोड करें नोटिफिकेशन
NEET-PG 2025: महत्वपूर्ण जानकारी
NBEMS ने बताया कि NEET-PG 2025 से संबंधित इन्फॉर्मेशन बुलेटिन 17 अप्रैल, 2025 को दोपहर 3:00 बजे से आधिकारिक वेबसाइट https://natboard.edu.in पर उपलब्ध होगा. उम्मीदवार इसी तारीख से ऑनलाइन अप्लाई जमा कर सकेंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 7 मई, 2025 (रात 11:55 बजे) है. बोर्ड ने कहा, “NEET-PG 2025 के परिणाम 15 जुलाई, 2025 तक घोषित किए जाऐंगे.
आवेदन प्रक्रिया और सलाह
उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन करने से पहले सूचना बुलेटिन को ध्यानपूर्वक पढ़ें. NBEMS ने यह भी निर्देश दिया है कि, “उम्मीदवार अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखें. वर्तमान नोटिस में परीक्षा पैटर्न या पात्रता मानदंड में किसी बदलाव की जानकारी नहीं दी गई है. शिफ्ट टाइमिंग और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखों जैसे विवरण जल्द ही घोषित किए जाऐंगे.
NEET-PG 2025: महत्वपूर्ण तिथियां
तिथि | आयोजन |
17 अप्रैल, 2025 | सूचना बुलेटिन जारी करना |
17 अप्रैल से 7 मई, 2025 | ऑनलाइन आवेदन जमा करना |
15 जून, 2025 | परीक्षा तिथि |
15 जुलाई, 2025 | परिणाम घोषणा |
उम्मीदवार आधिकारिक नोटिस और अन्य अपडेट्स डाउनलोड करने के लिए NBEMS की वेबसाइट पर जा सकते हैं.