menu-icon
India Daily

MHT CET: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का शेड्यूल हुआ जारी, यहां देखें तारीखें

महाराष्ट्र CET सेल ने राज्य कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MHT CET) 2025 के लिए संभावित परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. परीक्षा की शुरुआत 16 मार्च, 2025 से होने वाली है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MHT CET
Courtesy: Pinteres

MHT CET:  एमएचटी सीईटी 2025 परीक्षा के लिए जो छात्र तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बड़ी खबर है. महाराष्ट्र के स्टेट सीईटी सेल द्वारा महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra Common Entrance Test 2025) को लेकर अलग-अलग तारीखों को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया गया है.  

टेंटेटिव एग्जाम शेड्यूल से पता चला है कि परीक्षाएं 16 मार्च से शुरु होंगी. अगर आप भी परीक्षा में बैठना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जाकर एग्जाम शेड्यूल को चक कर सकते हैं इसके बाद डाउनलोड कर सकते हैं. 

ऐसे करें डेट शीट चेक 

  1. सबसे पहले जान लें कि आपको विभाग के आधिकारिक वेबसाइट -cetcell.mahacet.org पर जा सकते हैं.
  2. अगले चरण में आपको होमपेज पर जाना होगा. होम पेज पर  MHT CET 2025 अस्थायी कार्यक्रम को लेकर लिंक दिया होगा. इस पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद आपको शेड्यूल दिख जाएगा एक पीडीएफ फाइल के रुप में उसे आप डाउनलोड कर लें.  
  4. अंत में आपको उस दस्तावेज को डाउनलोड कर लेना है. आगे के लिए आप इसे संभाल कर रख सकते हैं. ताकि परीक्षा के समय आपको बार-बार डाउनलोड करने की जरुरत ना पड़े. 

परीक्षा का कार्यक्रम 

  • MAH-M.Ed-CET 2025- 16 मार्च
  • MAH-MPEd-CET 2025- 16 मार्च
  • MAH-MBA/MMS-CET-2025- 17, 18 और 19 
  • मार्च MAH-LLB 3 वर्षीय-CET 2025- 20,21 मार्च
  • MAH-MCA CET-2025- 23 मार्च
  • MAH-B.Ed (सामान्य और विशेष) और B.Ed ELCT-CET 2025- 24, 25 और 26 
  • मार्च MAH-BPEd-CET 2025- 27
  • मार्च MAH-M.HMCT CET-2025- 27 मार्च MAH-B.HMCT/M.HMCT
  • एकीकृत CET-2025- 28 मार्च
  • कोर्स)-सीईटी 2025- 28 मार्च
  • एमएएच-बीएड-एमएड (तीन वर्षीय एकीकृत कोर्स)-सीईटी 2025- 28 मार्च
  • एमएएच-बी.डिजाइन-सीईटी 2025- 29 मार्च
  • एमएएच-बीबीए/बीसीए/बीबीएम/बीएमएस-सीईटी 2025- 1,2, 3
  • अप्रैल एमएएच-एलएलबी 5 वर्ष-सीईटी 2025- 4 अप्रैल
  • एमएएच-एएसी-सीईटी 2025- 5 ​​अप्रैल
  • एमएएच-नर्सिंग सीईटी 2025- 7 और 8
  • अप्रैल एमएएच-डीपीएन/पीएचएन सीईटी 2025- 8 अप्रैल
  • एमएएच-एमएचटी सीईटी (पीसीबी ग्रुप) सीईटी 2025- 9 अप्रैल और 17 अप्रैल (10 और 14 अप्रैल, 2025 को छोड़कर)
  • एमएएच-एमएचटी सीईटी (पीसीएम ग्रुप) सीईटी 2025- अप्रैल 19, 2025, 27 अप्रैल, 2025 (24 अप्रैल, 2025 को छोड़कर)