MP Board 5th, 8th Result 2025: आज 28 मार्च को मध्य प्रदेश शिक्षा केंद्र या राज्य शिक्षा केंद्र मध्य प्रदेश (RSKMP) ने क्लास 5 और क्लास 8 के छात्रों के परीक्षा के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. रिज्लट देखने के लिए आपको लॉगिन क्रेडेंशियल में रोल नंबर या ओवर ऑल ID की जरूरत होगी.
रिजल्ट क्यूआर कोड के जरिए भी डाउनलोड किए जा सकते हैं. यह ध्यान रखना जरूरी है कि ऑनलाइन जो मार्कशीट उपलब्ध है वो उपलब्ध मार्कशीट प्रोविशनल हैं, सब्जेक्ट वाइस नंबर और पासिंग पर्सेंटेज के साथ लास्ट मार्कशीट स्कूलों में उपलब्ध होगी.
आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in/result.aspx पर जाएं.
होम पेज पर कक्षा 5 और कक्षा 8 के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
यूजर्स को एक नए पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा.
डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
रिजल्ट डाउनलोड करें और सेव करे। इसका प्रिंटआउट लेकर भी रख सकते हैं।
कक्षा 8 के रिजल्ट की बात करें तो इंदौर संभाग और नरसिंहपुर जिले के छात्रों ने टॉप स्थान हासिल किया. वहीं, शहडोल संभाग और डिंडोरी जिले के छात्रों ने कक्षा 5 में टॉप रैंकिंग हासिल की.
कक्षा 5 का रिजल्ट मार्क्स 92.70 प्रतिशत रहाा, जो पिछले वर्ष के 90.97% से 2 प्रतिशत सुधार दिखाता है। इसी तरह, कक्षा 8 का रिजल्ट 90.02 प्रतिशत है, जो पिछले वर्ष के 87.71 प्रतिशत से 3 प्रतिशत सुधार दिखाता है.
कक्षा 5वीं: 11,17,961 छात्र
ग्रामीण: 8,24,598
शहरी: 2,93,363
कक्षा 8वीं: 11,68,866 छात्र
ग्रामीण: 8,35,733
शहरी: 3,33,133