MP Board 10th Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट रिजल्ट के लिए और इंतजार, नहीं होंगे अप्रैल में जारी!
मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों के लिए छात्रों को और इंतजार करना होगा. खबरों की मानें तो बोर्ड की ओर से किसी कारण से इसमें देरी हो रही है. आधिकारिक वेबसाइ पर जाकर छात्र इसके रिजल्ट का ऐलान कर सकते हैं. 10वीं रिजल्ट या एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर जाकर छात्रों तो अपडेट लेते रहना होगा. MP बोर्ड माध्यमिक कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच ली गई थी.
MP Board 10th Result 2025: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) अप्रैल महीने में कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी नहीं करेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बोर्ड इस माह रिजल्ट को जारी नहीं करेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अधिक अपडेट और जानकारी के लिए यहां जांच कर सकते हैं. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने MP बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा समाप्त कर दी है.
MP बोर्ड माध्यमिक कक्षा 10 की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. वरिष्ठ माध्यमिक कक्षा 12 की परीक्षा 4 अप्रैल को समाप्त होगी. अभी तक, MP बोर्ड ने उन तारीखों की घोषणा नहीं की है जब परिणाम घोषित किए जाएंगे.
कहां करें रिजल्ट चेक
सूत्रों द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, परिणाम इस महीने यानी अप्रैल में घोषित नहीं किया जाएगा. एमपी बोर्ड के छात्र आधिकारिक वेबसाइट - mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in, mpresults.nic.in - से अपने स्कोरकार्ड देख सकेंगे.
आवश्यक क्रेडेंशियल्स
छात्र एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर होम पेज पर एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट या एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट लिंक पर जाकर अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. फिर अपने एडमिट कार्ड पर उल्लिखित रोल नंबर और आवेदन संख्या जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं.
पिछले साल के आंकड़े
2024 में, कुल 827,563 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया, जिसमें 416,501 लड़के और 411,062 लड़कियां शामिल थीं. उनमें से 6,018 अनुपस्थित रहे, जिनमें 3,847 लड़के और 2,171 लड़कियां शामिल थीं. परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 821,545 थी, जिसमें 412,654 लड़के और 408,891 लड़कियां शामिल थीं. कुल 212 परीक्षाएं रद्द की गईं, जिनमें 151 लड़के और 61 लड़कियां शामिल थीं.
कक्षा 12वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 2023 के 55.28 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 64.48 प्रतिशत हो गया. 2024 में कक्षा 10वीं का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 58.10 प्रतिशत था.
अहम बिंदु
- प्रथम श्रेणी में कुल 305,019 विद्यार्थियों ने यह उपलब्धि हासिल की, जिनमें 133,357 लड़के और 171,662 लड़कियां शामिल थीं.
- द्वितीय श्रेणी के लिए 169,843 छात्र थे, जिनमें 89,392 लड़के और 80,451 लड़कियां शामिल थीं.
- तृतीय श्रेणी में कुल 2,145 विद्यार्थियों को यह वर्गीकरण प्राप्त हुआ, जिनमें 1,351 लड़के और 794 लड़कियां थीं.
- ज्ञान ज्योति इंग्लिश मीडियम एचएस स्कूल, मंडला की अनुष्का अग्रवाल ने एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में 495/500 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
- अधिक अपडेट और जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट और हमारी वेबसाइट का अनुसरण करें.
Also Read
- Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड 12वीं स्क्रूटनी, कम्पार्टमेंट आवेदन आज से शुरू; ऑनलाइन ऐसे करें अप्लाई
- CBSE New Syllabus for 2025-26: सीबीएसई ने क्लास 10वीं और 12वीं के सिलेबस में किए बड़े बदलाव, यहां जानें पूरी डिटेल
- Bihar Board Result 2025: कक्षा 10 के बाद कौन सा कोर्स चुनें? लें सही फैसला, करियर के लिए खोलें रास्ता