IPL 2025

Meghalaya 10th Board Result 2025: आज 11 बजे होगा मेघालय 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का ऐलान, ऐसे करें चेक

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) आज सुबह 11 बजे सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2025 के नतीजे जारी किया जाएगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट - mbose.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मेंघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे SSLC कक्षा 10 परिणाम 2025 घोषित करेगा. 2024 में, परिणाम 24 मई को घोषित किए गए. कुल 55.80% छात्रों ने SSLC परीक्षा पास की. तुरा के शेरवुड स्कूल के अनुज छेत्री ने 575 अंकों के साथ परीक्षा में टॉप किया.

Pinterest

Meghalaya 10th Board Result 2025: मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (MBOSE) आज सुबह 11 बजे सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2025 के नतीजे (कक्षा 10) घोषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट - mbose.in पर जाकर अपना चेक कर सकते हैं. अपने स्कोरकार्ड तक पहुंचने के लिए, छात्रों को बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना रोल नंबर, रोल कोड और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे.

मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन आज 5 अप्रैल को सुबह 11 बजे SSLC क्लास 10 के रिजल्ट का ऐलान करने वाले हैं.

 ऐसे करें चेक

  1. सबसे पहले आपको SSLC की आधिकारिक वेबसाइट mbose.in पर जाना होगा. 

  2. अगले चरण में होमपेज पर, 'मेघालय बोर्ड कक्षा 10 बोर्ड परिणाम 2025' शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक कर लेना है.
  3. तीसरे चरण में आपके सामने एक नया पेज खुलेगा.
  4. आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करे.
  5. मेघालय एसएसएलसी परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  6. अपना रिजल्ट देखें. उसे सेफ रखें और आगे के लिए प्रिंट निकाल लें.

जान लें कि क्लास 10 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी हुई थी. जिसकी शुरुआत 10 फरवरी से शुरु थी और 25 फरवरी को खत्म. परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होती थी.

साल 2024 की बात करें रिजल्ट का ऐलान  4 मई को ही हो गया था. कुल 55.80% छात्रों ने SSLC परीक्षा पास की. शेरवुड स्कूल से अनुज छेत्री ने 575 नंबर के साथ परीक्षा में टॉप रैंक हासिल किया. शिलॉन्ग के सेंट मार्गरेट हायर सेकेंडरी स्कूल की एलेथिया सिमलीह ने 574 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि शिलॉन्ग के क्रिश्चियन एकेडमी की कॉन्जेनियल खारसानोह ने 571 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.

एसएसएलसी रिजल्ट 2024 पर नजर डालें तो लड़कियों बाजी मार ली.  लड़कियों न  लड़कों को 15 प्रतिशत से पछाड़ दिया.