menu-icon
India Daily

देश भर के MBA कॉलेज में एडमिशन के लिए परीक्षाओं की लिस्ट? तैयारी कर रहे हैं तो जान लें जरुरी है ये अपडेट

जो छात्र एमबीए की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए काम की खबर है. देशभर में MBA कॉलेज में दाखिलें के लिए परीक्षा ली जाएगी. यहां हमने इसे लेकर जानकारी दी है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
MBA Courses in India
Courtesy: Pinteres

MBA Courses in India: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता ने रविवार 24 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 आयोजित किया. यह परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो MBA और अन्य प्रबंधन पाठ्यक्रमों के लिए प्रतिष्ठित भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIM) में प्रवेश पाना चाहते हैं.

हालांकि, IIM में सीमित सीटों की उपलब्धता और कठिन परीक्षा संरचना के कारण, उम्मीदवार वैकल्पिक MBA विकल्प चुन सकते हैं. देश में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जिन परीक्षाओं पर विचार किया जा सकता है उनमें से कुछ निम्नलिखित हैं.

प्रबंधन योग्यता परीक्षा (MAT) 

प्रबंधन योग्यता परीक्षा (MAT) एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है जो पूरे भारत में MBA और अन्य स्नातकोत्तर प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा उम्मीदवारों को देश भर में 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूलों) में प्रवेश पाने का अवसर प्रदान करती है.

कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 

NTA देश में प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) आयोजित करता है. यह परीक्षा देश भर के विभिन्न केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाती है.

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) 

जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI), जमशेदपुर, भारत के शीर्ष बिजनेस स्कूलों में PGDM और MBA पाठ्यक्रमों में प्रवेश देने के लिए जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट (XAT) आयोजित करता है. परीक्षा के अंक XLRI और अन्य शीर्ष निजी बी-स्कूलों सहित 150 से अधिक संस्थानों में स्वीकार किए जाते हैं.

सिम्बायोसिस नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट (SNAP) 

SNAP एक अनिवार्य और साझा प्रवेश परीक्षा है जो सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) से संबद्ध सभी संस्थानों में MBA कार्यक्रमों के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा दिसंबर में तीन प्रयासों में आयोजित की जाती है.

महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (MAH MBA CET)


यह परीक्षा महाराष्ट्र CET सेल द्वारा राज्य में MBA कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. इसके अंक राज्य के निजी और सरकारी दोनों कॉलेजों द्वारा स्वीकार किए जाते हैं.

कर्नाटक प्रबंधन योग्यता परीक्षा (KMAT)

KMAT परीक्षा कर्नाटक प्राइवेट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज एसोसिएशन (KPPGCA) द्वारा बैंगलोर और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में MBA/MCA कॉलेजों में प्रवेश के लिए उचित शुल्क संरचना के साथ आयोजित की जाती है. यह 2024 में अपने प्रमुख MBA/PGDM/MCA कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अखिल भारतीय उम्मीदवारों और कर्नाटक के मूल निवासियों दोनों के लिए लागू है.

वीआईटीईईई

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (वीआईटी) सभी परिसरों में स्नातक इंजीनियरिंग कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए वीआईटी प्रवेश परीक्षा (वीआईटीईईई) आयोजित करता है.