menu-icon
India Daily

Manabadi SSC Result 2025: तेलंगाना बोर्ड 10वीं क्लास के रिजल्ट हुए जारी, छात्र ऐसे करें घर बैठे ऑनलाइन चेक

तेलंगाना बोर्ड ने 10वीं क्लास के रिजल्ट को जारी हो गए हैं. छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ही रिजल्ट को चेक कर पीएंगे. यहां हम आपको रिजल्ट कैसे चेक करना है उसका प्रोसेस बता रहे हैं. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने आज 30 अप्रैल को कक्षा 10 या एसएससी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Manabadi SSC Result 2025 out
Courtesy: ai

Manabadi SSC Result 2025 out: आज सुबह 9 बजे से ही अलग-अलग बोर्ड के रिजल्ट को जारी किया जा रहा है. शुरुआत असम बोर्ड से हुई है. उसके बाद अलग-अलग बोर्ड के रिजल्ट का छात्र इंतजार कर रहे हैं. अब तेलंगाना बोर्ड ने भी 10वीं के रिजल्ट को घोषित कर दिया है. तेलंगाना बोर्ड की और से 10वीं क्लास के रिजल्ट को जारी कर दिया गया है. बार-बार रिजल्ट जारी होने में डिले हो रहा था. इससे छात्र भी परेशान हो रहे थे.  छात्र घर बैठकर ऑनलाइन ही रिजल्ट को चेक कर पीएंगे. यहां हम आपको रिजल्ट कैसे चेक करना है उसका प्रोसेस बता रहे हैं. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (बीएसई) ने आज 30 अप्रैल को कक्षा 10 या एसएससी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है.

जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थेतेलंगाना बोर्ड कक्षा 10वींपरीक्षार्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in, results.bse.telangana.gov.in और results.bsetelangana.org पर देख सकते हैं.  तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के द्वारा हैदराबाद के रवींद्र भारती ऑडिटोरियम से छात्रों को इंतजार को खत्म करते हुए रिजल्ट का ऐलान किया गया है.

इस साल कक्षा 10 की अंतिम परीक्षाएं 21 मार्च से 4 अप्रैल तक राज्य के 2,650 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. अपना रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को रिजल्ट पोर्टल पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालना होगा.

TS SSC Result 2025 मार्क्स मेमो पीडीएफ कैसे डाउनलोड करें?

अपना TS SSC 10वीं रिजल्ट 2025 चेक करने और डाउनलोड करने के लिए इन चरणों का पालन करें; 

  1. छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर bse.telangana.gov.in जाना होगा.
  2. उसके बाद आपको 'एसएससी पब्लिक एग्जामिनेशन अप्रैल 2025 परिणाम' लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. आवश्यक फ़ील्ड में अपना हॉल टिकट नंबर सबमिट कर लें.
  4. आपका टीएस एसएससी 10वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर आ जाएगा..
  5. अंक ज्ञापन डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति प्रिंट करें.