menu-icon
India Daily

Maharashtra RTE Admissions 2025: लॉटरी सिलेक्शन लिस्ट का ऐलान, जानें कब और कैसे कर पाएंगे चेक

ये समितियां अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का प्रारंभिक मूल्यांकन करेंगी. सफल सत्यापन के बाद, छात्र का प्रवेश ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा, और एक अनंतिम आवंटन पत्र जारी किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश की अंतिम पुष्टि होगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Maharashtra RTE Admissions 2025:
Courtesy: Pinterest

Maharashtra RTE Admissions 2025: महाराष्ट्र शिक्षा का अधिकार (RTE) 2025-26 प्रवेश के लिए चयन सूची आज जारी करेगा. आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित समूहों के खिलाफ 25 प्रतिशत आरक्षण कोटा के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों को चयन सूची जारी होने पर उनके पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर एसएमएस सूचनाएं प्राप्त होंगी. 

आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in है।

उपलब्ध सीटों की जानकारी 

अकेले पुणे जिले में 960 स्कूलों में 18,507 उपलब्ध सीटों के लिए 61,687 आवेदन आए हैं. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की देखरेख में आरटीई प्रवेश प्रक्रिया के तहत पात्र छात्रों को निजी स्कूलों में निःशुल्क प्रवेश मिलता है. राज्य सरकार इस कार्यक्रम के तहत नामांकित छात्रों की फीस की प्रतिपूर्ति इन स्कूलों को करती है.

लॉटरी के माध्यम से चयनित छात्रों के महाराष्ट्र आरटीई प्रवेश दस्तावेजों को सत्यापित करने के लिए, समूह शिक्षा अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में सत्यापन समितियों का गठन किया गया है.

दस्तावेजों की जानकारी 

ये समितियां अभिभावकों द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों का प्रारंभिक मूल्यांकन करेंगी. सफल सत्यापन के बाद, छात्र का प्रवेश ऑनलाइन दर्ज किया जाएगा, और एक अनंतिम आवंटन पत्र जारी किया जाएगा. दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश की अंतिम पुष्टि होगी.

अभिभावकों को निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन प्रक्रिया पूरी करनी होगी. यदि वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें दो अतिरिक्त अवसर दिए जाएंगे. गलत जानकारी के माध्यम से प्राप्त प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में रद्द कर दिए जाएंगे.

Maharashtra RTE Admissions 2025: ऐसे करें लिस्ट चेक

महाराष्ट्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर माता-पिता चयन सूची देख सकते हैं. नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें;

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट – student.maharashtra.gov.in पर जाना है. 
  2. अगले चरण में RTE एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट पर क्लिक कर लेना है.
  3. अगले चरण में यह आपको लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
  4. फिर अब अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी डालनी है.
  5. RTE एडमिशन सिलेक्शन लिस्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. 
  6. अगर आप चाहें तो उसे डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.