RTE Admission 2025: महाराष्ट्र स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट ने RTE (राइट टू एजुकेशन) एडमिशन 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस आवेदन प्रक्रिया के जरिए स्कूलों में 25% आरक्षित सीटों पर एडमिशन मिलेगा. आज, 14 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में जो भी माता-पिता अपने बच्चों का दाखिला कराना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट student.maharashtra.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. अप्लाई करनी की आखिरी तारीख 27 जनवरी 2025 है.
राइट टू एजुकेशन एक्ट 2009 के तहत कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों को सेल्फ-फाइनेंसिंग स्कूल, बिना सहायता वाले स्कूल, पुलिस वेलफेयर स्कूल और म्युनिसिपल स्कूलों में 25% आरक्षित सीटों पर एडमिशन का अधिकार है.
जिन माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है, उनके बच्चों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में शामिल किया जाएगा. अप्लाई करते समय 10 स्कूल सावधानी से चुनें. आवेदन करते समय गूगल मैप के जरिए स्कूल से घर की दूरी सही-सही दर्ज करें ताकि आने जाने में या किसी भी चीज को लेकर कोई परेशानी न हो. फॉर्म भरने के लिए अंतिम तारीख का इंतजार न करें, क्योंकि कभी-कभी इंटरनेट या तकनीकी समस्याओं के कारण आवेदन में देरी हो सकती है.
आवेदन करते समय सही पता, जन्मतिथि, आय प्रमाणपत्र, विकलांगता प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र जैसे डिटेल्स भरने होंगे. बता दें, किसी भी प्रकार के दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करने की अनुमति नहीं है. इसके साथ माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे केवल एक पूरा आवेदन फॉर्म भरें. जो बच्चे पहले से ही RTE 25% सीट पर एडमिशन ले चुके हैं, वे दोबारा आवेदन नहीं कर सकते. गलत जानकारी देकर किए गए आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा
माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. माना जाता है कि RTE एडमिशन का यह मौका आपके बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए बेहद खास है.