menu-icon
India Daily

मध्य प्रदेश राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. जिसका एडमिट कार्ड आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shanu Sharma
MPPSC Admit Card 2025
Courtesy: Social Media

MPPSC Admit Card 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा (MPPSC SSE प्रीलिम्स 2025) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा के लिए जिस उम्मीदवार ने भी आवेदन डाला है वे इसकी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर सीधा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि समेत अन्य आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल को अपने सामने रखें. आयोग द्वारा जारी की गई नोटिस के मुताबिक 16 फरवरी को दो शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:15 बजे से शाम 4:15 बजे तक होगी.

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा एडमिट कार्ड?

  • आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए SSC प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें.
  • अपना लॉगिन विवरण जैसे की आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • एडमिट कार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.

क्या होगा परीक्षा पैटर्न

MPPSC SSE प्रीलिम्स परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे.परीक्षा के दौरान दो प्रश्न पत्र होंगे जिनमें से प्रत्येक 200 अंकों का होगा और दो घंटे का होगा. जिसका मतलब है कुछ 400 अंको का परीक्षा होगा. जिसे साल्व करने के लिए आपको लगभग चार घंटे का समय दिया जाएगा. प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले छात्रों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद मेन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.  जिसका अर्थ है कि इस परीक्षा में प्राप्त अंकों को अंतिम मेरिट सूची तैयार करते समय नहीं गिना जाएगा. अंतिम मेरिट सूची मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर बनाई जाएगी. मुख्य परीक्षा के भी दो भाग होंगे पहला लिखित और दूसरा इंटरव्यू लिया जाएगा.

इन बातों का रखें ध्यान

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड में लिखें सभी डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर ले. फोटो नाम, हस्ताक्षर समेत किसी भी अन्य विवरण में कोई भी त्रुटि हो तो तुरंत आयोग को इसकी सूचना दें. जिससे की परीक्षा वाले दिन आपको परीक्षा हॉल में इंटर करते समय किसी भी तरह की परेशानी ना हो. साथ ही परीक्षा देने से पहले एडमिट कार्ड पर दिए सभी निर्देशों  को पढ़ें लें और उसका पालन करें. नहीं तो परीक्षा देने में परेशानी हो सकती है.