menu-icon
India Daily

KCET 2025 Exam Live Updates: आंसर की से लेकर अगली परीक्षा तक, यहां जानें KCET Exam से जुड़ी सभी जानकारी

KCET 2025 रसायन विज्ञान की परीक्षा 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो गई है. इससे पहले सुबह 10: 30 बजे से भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई थी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
KCET 2025 Exam Live Updates
Courtesy: x

KCET 2025 Exam Live Updates: KCET 2025 रसायन विज्ञान की परीक्षा 16 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:30 बजे से शुरू हो गई है. इससे पहले सुबह 10:30 बजे से भौतिक विज्ञान की परीक्षा हुई थी.

इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की मेमोरी बेस्ड आंसर की कई कोचिंग संस्थानों ने जारी की है. उम्मीदवार परिणाम की घोषणा से पहले अपने अनुमानित स्कोर की गणना के लिए प्रश्न पत्र और उत्तर कुंजी का उपयोग कर सकते है. 

KCET 2025: परीक्षा समय और शेड्यूल

KCET 2025 की परीक्षाएं 16 और 17 अप्रैल को विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जा रही पोग. 16 को सुबह 10:30 से 11:50 बजे तक भौतिक विज्ञान की परीक्षा, वहीं दोपहर 2:30 से 3:50 बजे तक रसायन विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई. 17 अप्रैल 2025 को सुबह 10:30 से 11:50 बजे तक गणित की तो वहीं दोपहर 2:30 से 3:50 बजे तक जीवविज्ञान की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. 

KCET 2025 परीक्षा दिशानिर्देश

  • पहुंचने का समय: परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचें.
  • आवश्यक दस्तावेज: KCET 2025 एडमिट कार्ड और वैध फोटो पहचान पत्र साथ लाएं.
  • प्रतिबंधित वस्तुएं: मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, घड़ी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लाएं.
  • परीक्षा केंद्र में रुकें: परीक्षा समाप्त होने तक केंद्र छोड़ने की अनुमति नहीं है.
  • ड्रेस कोड: उम्मीदवारों को KCET 2025 ड्रेस कोड का पालन करना अनिवार्य है.
  • KEA ने स्पष्ट किया है, “परीक्षा केंद्र पर अपना केसीईटी एडमिट कार्ड 2025 और एक वैध फोटो पहचान पत्र लेकर आएं.” 

KCET 2025 ड्रेस कोड

लड़कों के लिए ड्रेस कोड: पूरी आस्तीन वाली शर्ट, कुर्ता पायजामा, जींस, जूते, और जटिल कढ़ाई वाले कपड़े न पहनें. सैंडल और बिना जेब वाली पतलून पहनें.

लड़कियों के लिए ड्रेस कोड: पूरी आस्तीन के कपड़े, जींस, ऊंची एड़ी के जूते, और भारी आभूषण (मंगलसूत्र और पैर की अंगूठी को छोड़कर) न पहनें. साधारण कपड़े और सैंडल पहनें.

उत्तर कुंजी और स्कोर अनुमान

उम्मीदवार KCET 2025 उत्तर कुंजी का उपयोग करके अपने प्रदर्शन का आकलन कर सकते हैं. यह सुविधा उन्हें परिणाम से पहले अनुमानित अंकों की गणना करने में मदद करती है. कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी समाधान भी उम्मीदवारों के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.