Karnataka 2nd PUC Result 2025 Date: इस दिन जारी होंगे कर्नाटक बोर्ड के12वीं के परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

KSEAB ने 12वीं की परीक्षा के नतीजों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बोर्ड कल यानी 8 अप्रैल को रिजल्ट जारी करेगा. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकेंगे. 

Imran Khan claims
x

Karnataka 2nd PUC Result 2025 Date: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2025 की तारीख का ऐलान कर दिया है. कक्षा 12 के छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है कि उनके नतीजे 8 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे जारी किए जाएंगे. जो छात्र इस साल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर अपने नतीजे देख सकेंगे. 

कर्नाटक PUC 2 के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे. इसके अलावा, KSEAB की मुख्य वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर भी रिजल्ट से जुड़ी जानकारी  मिलेगी. 
आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।  

ऐसे देख पाएंगे नतीजे

होम पेज पर "कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परिणाम 2025" लिंक पर क्लिक करें.

नया पेज खुलेगा, जहां लॉगिन डिटेल्स दर्ज करने होंगे.

"सबमिट" बटन दबाएं, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा.

नतीजे जांचें और पेज डाउनलोड कर लें.

भविष्य के लिए इसकी हार्ड कॉपी संभालकर रखें.

परीक्षा और उत्तर कुंजी का विवरण

कर्नाटक कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च 2025 से शुरू हुई और 20 मार्च 2025 को खत्म हुई. यह परीक्षा एक पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई थी. पहला पेपर कन्नड़ और अरबी का था, जबकि आखिरी परीक्षा हिंदी की हुई थी. परीक्षा के बाद, KSEAB ने 21 मार्च 2025 को आधिकारिक वेबसाइट पर 35 विषयों की उत्तर कुंजी जारी की थी. 

छात्रों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

कर्नाटक PUC 2 के परिणाम छात्रों के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाते है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने के लिए तैयार हैं. बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि परिणाम समय पर घोषित हों, ताकि छात्र आगे की पढ़ाई या करियर की योजना बना सकें.

India Daily