menu-icon
India Daily

JEE Mains 2025: सेशन 2 की सिटी स्लिप अब कर सकते हैं डाउनलोड, परीक्षा 2 अप्रैल से दो शिफ्ट में होगी शुरु

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से 20 मार्च को जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. जो लोग इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा कर सिटी स्लिप चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं. पहले चार दिन दो पालियों में परीक्षाएं होंगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JEE Mains 2025
Courtesy: Pinterest

JEE Mains 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने 20 मार्च को जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सत्र 2 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपने आवंटित परीक्षा शहर की जांच कर सकते हैं.  

जेईई मेन सत्र 2 परीक्षा तारीखें और स्केड्यूल

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार जेईई मेन 2025 सत्र 2 की परीक्षाएं 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को होंगी.

बीई/बीटेक परीक्षा: 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को पहले चार दिन दो पालियों में आयोजित होगी;

  1. पहली पारी के बारे में बात करें तो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित होगी. 
  2. दूसरी पारी: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक   

8 अप्रैल को परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.   

बी.आर्क पेपर 2ए: 9 अप्रैल, सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक.

बी.आर्क और बी.प्लानिंग (पेपर 2ए और 2बी): 9 अप्रैल, सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक.

जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 सिटी इंफॉर्मेशन स्लिप कैसे डाउनलोड करें?

अभ्यर्थी अपना परीक्षा शहर जानने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं; 

  1. सबसे पहले आपको जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा.
  2. होमपेज पर जेईई मेन्स 2025 सत्र 2 सिटी इंटिमेशन स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
  3. लॉगिन करने के लिए जो जरुरी डिटेल्स मांगा जाए उसे फिल करें. उसके बाद सबमिट करें. 
  4. शहर की सूचना पर्ची स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें.
  6. सिटी स्लिप डाउनलोड करते समय किसी भी समस्या के लिए, उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं.

सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड में अंतर   

अभ्यर्थियों के लिए शहर सूचना पर्ची और प्रवेश पत्र के बीच अंतर समझना जरुरी है.

शहर सूचना पर्ची: यह उस परीक्षा शहर का विवरण देती है जहां अभ्यर्थी परीक्षा देगा.

एडमिट कार्ड: इसमें परीक्षा केंद्र का पता, परीक्षा तिथि, शिफ्ट का समय, रोल नंबर और श्रेणी जैसी विस्तृत जानकारी होती है.

अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश पत्र अवश्य ले जाना चाहिए, क्योंकि इसके बिना प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.