menu-icon
India Daily

JEE Mains 2025 Session 2: NTA ने जारी किया JEE Mains 2025 Session 2 का शेड्यूल, ऐसे करें चेक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन सेशन 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से परीक्षा शुरू होगी, वहीं 8 अप्रैल 2025 को खत्म होगी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
JEE Mains 2025 Session 2
Courtesy: X

JEE Mains 2025 Session 2: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन सेशन 2 का शेड्यूल जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, 1 अप्रैल 2025 से परीक्षा शुरू होगी, वहीं 8 अप्रैल 2025 को खत्म होगी.

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम भारत भर के विभिन्न राज्यों और विदेश के 15 शहरों में दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर शेड्यूल देख सकते हैं.

JEE MAIN सेशन 2 का शेड्यूलकरें डाउनलोड

NTA ने हाल ही में 27 और 28 फरवरी 2025 तक करेक्शन विंडो खुली रहेगी. जानकारी के मुताबिक, JEE MAIN सेशन 2 का सिटी अलॉटमेंट मार्च के दूसरे हफ्ते से वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे, जबकि JEE MAIN एडमिट कार्ड 2025 परीक्षा के 2 दिन पहले आने की उम्मीद है.

जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) मेन सेशन 2 का शेड्यूल डाउनलोड करने के स्टेप 

परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं.

चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

चरण 2. होमपेज पर जेईई मेन 2025 सत्र 2 परीक्षा कार्यक्रम के लिए लिंक खोजें.

चरण 3. शेड्यूल देखने के लिए लिंक पर जाएं.

चरण 4. भविष्य के संदर्भ के लिए शेड्यूल डाउनलोड करें.

चरण 5. आसान पहुंच के लिए शेड्यूल की एक प्रति प्रिंट करें.