JEE Mains 2025 Registration: जेईई मेन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. हर लाखों छात्र टॉप जीनियरिंग कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए यह परीक्षा देते हैं. आपको बता दें कि इस बार भी छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तेजी से उनकी संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो शुक्रवार शाम तक 7.80 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन पत्र भरा है. अंतिम तारीख 22 नवंबर है. अब तक जो छात्र यह नहीं कर पाएं वो लास्ट डेट से पहले आवेदन कर लें.
लगातार बढ़ते छात्रों को देख कर लग रहा है कि आवेदकों की संख्या बढ़कर 12 लाख को छू सकती है. जान लें कि साल 2023 में भी पहले सत्र में 12.21 लाख से ज्यादा छात्रों ने आवेदन फॉर्म फिल किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अन्य सालों की तुलना में बहुत धीमी है. अंदाजा है कि छात्रों को रजिस्ट्रेशन में परेशानी हो रही है.
जान लें कि अगर आपसे किसी फॉर्म में कोई गलती हो गई है तो अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं. इसके लिए आपको 26 से 27 नवंबर के बीच सुधार विंडो खोला जाएगा.
क्या नहीं बदल सकते हैं- अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, आपातकालीन संपर्क डिटेल और फोटो. अगर आपने अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है और आप करने वाले हैं तो इस बात का ध्यान रखें. रजिस्ट्रेशन के वक्त आपको यहां बताए गए जानकारी को बहुत ही ध्यान से भरें. बाद में करेक्शन का विकल्प आपको नहीं मिलेगा.
इतनी ही नहीं आप पेपर, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा शहर की प्राथमिकता में भी बदलाव कर सकते हैं.