JEE Main 2025 Session 1: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज JEE Mains 2025 के पहले सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार जेईई मेंस में शामिल हुए थे, वे अब अपने रिज्लट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं.
हालांकि, कुछ कारणों से JEE Main रिजल्ट लिंक में तकनीकी समस्या आ रही है, लेकिन NTA जल्द ही इसे ठीक कर देगा. अगर किसी भी उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करना है तो उन्हें एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि की जानकारी देनी होगी. जेईई मेन पेपर 1 (BTech/BE) के आंसर की भी जल्दी ही NTA की अधिकृत (authorized) वेबसाइट्स पर उपलब्ध हो जाएंगी, जहां से उम्मीदवार इन्हें चेक कर सकेंगे.
जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 में पास होंगे, उन्हें NITs, IIITs, GFTIs, और अन्य सहभागी संस्थानों में प्रवेश मिलेगा. साथ ही, जेईई मेन 2025 के टॉप 2.5 लाख कैंडिडेट्स को जेईई एडवांस्ड 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा.
जेईई मेन अप्रैल 2025 सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस भी शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2025 (9:00 PM) है और फीस भुगतान की आखिरी तारीख 25 फरवरी रात 11:50 PM तक है.
जानकारी के लिए बता दें, JEE Main के आंसर की पर किसी भी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की जा सकती. अगर आपत्ति स्वीकार नहीं की जाती है, तो आपको किसी प्रकार की धनवापसी नहीं मिलेगी. इसलिए, अगर आपने JEE Main 2025 परीक्षा दी है, तो अपना परिणाम जल्दी चेक करें और आगामी आवेदन प्रक्रिया में भाग लें.