JEE Main 2025 Toppers List: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक तौर पर JEE Main 2025 सेशन 2 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार, 24 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (BE/B.Tech.) में 100 का परफेक्ट NTA स्कोर हासिल किया. इसमें टॉप स्कोर करने वालों में केवल दो महिला उम्मीदवार शामिल हैं.
जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र पेपर 1 (बीई/बी.टेक) के लिए 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित किया गया था. वहीं पेपर 2ए (बी.आर्क.) और पेपर 2बी (बी.प्लानिंग) 9 अप्रैल को आयोजित किए गए थे. परीक्षाएं भारत के 285 शहरों और विदेश के 15 शहरों में 531 केंद्रों पर आयोजित की गई थीं.
एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, कुल 9,92,350 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे - 6,81,871 महिलाएं और 3,10,479 पुरुष. एक बार फिर, सभी श्रेणियों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों की भागीदारी से आगे निकल गई.
जेईई मेन 2025 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 24 छात्रों में से राजस्थान ने सात टॉपर्स के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया, उसके बाद महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश ने तीन-तीन और पश्चिम बंगाल ने दो टॉपर्स के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. टॉपर्स में दो महिला उम्मीदवार सबसे आगे रहीं - पश्चिम बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र प्रदेश की साई मनोगना गुथिकोंडा.