menu-icon
India Daily

JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 2 के लिए करना है रजिस्ट्रेशन? आज बंद हो रहा विंडो, फाटफट ऐसे कर लें पंजीकरण

जेईई मेन सत्र 2 के लिए करना है रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको पास आजभर का वक्त है. आज के बाद जिस्ट्रेशन विंडो बंद सेशन 2 के लिए बंद कर दिया जाएगा. आवेदन में अगर कोई गलती हो गई तो सुधार विंडो 27 फरवरी को खुलेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JEE Main 2025 Session 2
Courtesy: Pinterest

JEE Main 2025: अगर आप भी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास आजभर का समय है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)  आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगी.

उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र रात 9 बजे तक जमा किए जा सकते हैं.

जेईई मेन 2025 सत्र 2 के लिए आवेदन सुधार विंडो 27 फरवरी को खुलेगी. सुधार सुविधा 28 फरवरी, 2025 को रात 11.50 बजे तक उपलब्ध रहेगी.

JEE Main 2025 Session 2: ऐसे करें पंजीकरण 

चरण 1. सबसे पहले आपको जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना है.
चरण 2. होमपेज पर "नया पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें
चरण 3. एक नया पेज खुल कर आपके सामने आएगा.  
चरण 4. अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल पता जैसे विवरण दर्ज करें
चरण 5. पंजीकरण के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल तैयार होंगे
चरण 6. अपने नीजी  और शैक्षिक जानकारी के साथ आवेदन पत्र भरें
चरण 7. अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें
चरण 8. जेईई मेन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और "सबमिट" पर क्लिक करें
चरण 9. आगे के लिए उसे डाउनलोड करके रख लें.

JEE Main 2025 Session 2: परीक्षा पैटर्न

जेईई मेन में दो पेपर होते हैं;

पेपर 1: एनआईटी, आईआईआईटी, सीएफटीआई और राज्य-मान्यता प्राप्त संस्थानों में बीई/बी.टेक में दाखिले के लिए . यह आईआईटी प्रवेश के लिए जरुरी जेईई एडवांस्ड के लिए पात्रता परीक्षा के रूप में भी कार्य करता है.

पेपर 2: बी.आर्क और बी.प्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए, दो उपश्रेणियों के साथ:
पेपर 2ए: बी.आर्क
पेपर 2बी: बी.प्लानिंग

परीक्षा का तरीका

पेपर 1: कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी).
पेपर 2ए: सीबीटी मोड में गणित और योग्यता; ए4 शीट पर ड्राइंग टेस्ट (ऑफलाइन).
पेपर 2बी: सीबीटी मोड में गणित, योग्यता और योजना-आधारित प्रश्न.