menu-icon
India Daily

Heatwave Alert: अप्रैल में सूरज के आग उगलने से छात्र बेहाल, कई राज्यों ने स्कूलों को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

जैसे-जैसे तापमान बढ़ रहा है, देशभर के स्कूल छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं. यह सुनिश्चित करना कि छात्र ठंडी जगहों पर रहें, पर्याप्त पानी पिएं और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो, सभी की प्राथमिकता बन गई है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
राज्यों द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव
Courtesy: Social Media

भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी पड़ रही है, इसलिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आठ राज्यों में ऑरेंज अलर्ट और अन्य में येलो अलर्ट घोषित किया है. इस बीच स्कूल प्रबंधन और राज्य सरकारें बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए कदम उठा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के स्कूलों को दोपहर 12 बजे के बाद ही कक्षाएं शुरू करने का निर्देश दिया गया है. यह नर्सरी से कक्षा 8 तक के लिए है और इसका उद्देश्य छोटे बच्चों को दिन के मध्य में घर के अंदर रखना है.

ओडिशा: सुबह जल्दी रहेगा स्कूल का समय

ओडिशा ने भी स्कूलों का समय बदलकर सुबह जल्दी कर दिया है. ऐसे में 2 अप्रैल से राज्य के स्कूल जल्दी खुलेंगे ताकि छात्रों को दोपहर की तपती धूप में न रहना पड़े. इसके अलावा, आंगनवाड़ी केंद्र भी सुबह 7 से 9 बजे के बीच काम करेंगे.​

महाराष्ट्र में स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

महाराष्ट्र शिक्षा विभाग ने 28 मार्च को सभी स्कूलों को निर्देश दिया कि वे सुबह 7 बजे से 11:15 बजे तक संचालित हों. इसके साथ ही, स्कूलों को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कक्षाओं में पंखे और छात्रों के लिए स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाए.

दिल्ली: छात्रों के लिए ठंडे पेय पदार्थ का हो इंतजाम

इस बीच राजधानी दिल्ली में, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों ने छात्रों की सुविधा के लिए ठंडे पेय पदार्थ जैसे आम पना, नींबू पानी, छाछ और बेल का शरबत प्रदान करना शुरू किया है. ऐसे में शिक्षा निदेशालय ने 27 मार्च को एक नोटिस जारी कर स्कूलों को 40°C से अधिक तापमान के स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति सचेत किया है.

इसके साथ ही नोटिस में स्कूलों से भी कहा गया है कि वे सतर्क रहें और गर्मी से थकावट या बीमारी के मामलों की सूचना स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र को दें. वहीं, जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, देश भर के स्कूल छात्रों को सुरक्षित, ठंडा और स्वस्थ रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं.