menu-icon
India Daily

IIT JAM 2025 का रिजल्ट किसी भी समय हो सकता है जारी, jam2025.iitd.ac.in पर कैसे करें चैक?

iit jam 2025 के रिजल्ट होने जा रहे हैं रिलीज, अपना परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
iit jams result 2025
Courtesy: pinterest

IIT JAM Results 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JAM) 2025 के परिणाम घोषित करेगा. जिन छात्रों ने IIT JAM परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे. यह प्रतियोगी परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो 22 IITs और अन्य सहभागी संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc) और MSc-PhD कंबाइंड कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहते हैं.

IIT JAM रिजल्ट 2025: कैसे डाउनलोड करें?

ऑफिशियल वेबसाइट - JOAPS पोर्टल - joaps.iitd.ac.in पर जाएं.

'IIT JAM परिणाम 2025' लिंक पर क्लिक करें.

अपना एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.

परिणाम देखें और इसे डाउनलोड करें.

भविष्य के उपयोग के लिए परिणाम की एक हार्ड कॉपी लें.

यह परीक्षा 2 फरवरी 2025 को देशभर के 100 केंद्रों पर आयोजित की गई थी. JAM 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा थी जिसमें सात प्रश्न पत्र शामिल थे. परीक्षा में तीन प्रकार के ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल थे बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्प चयन प्रश्न (MSQ) और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न.

IITs प्रवेश संस्थान

JAM 2025 के माध्यम से 2025-26 ऐकडेमिक वर्ष के लिए विभिन्न पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में लगभग 3,000 सीटों पर सीधा प्रवेश प्रदान किया जाता है. इन 89 पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स के लिए निम्नलिखित IITs में प्रवेश उपलब्ध है:

IIT भिलाई

IIT भुवनेश्वर

IIT बॉम्बे

IIT दिल्ली

IIT (ISM) धनबाद

IIT गांधीनगर

IIT गुवाहाटी

IIT हैदराबाद

IIT इंदौर

IIT जम्मू

IIT जोधपुर

IIT कानपुर

IIT खड़गपुर

IIT मद्रास

IIT मंडी

IIT पलक्कड़

IIT पटना

IIT रुड़की

IIT रोपड़

IIT तिरुपति

IIT (BHU) वाराणसी

JAM 2025 के स्कोर का उपयोग IISc और विभिन्न CFTIs जैसे NITs, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, और SLIET में 2,300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए भी किया जाएगा. इन संस्थानों में प्रवेश के लिए CCMN के माध्यम से प्रक्रिया पूरी की जाएगी.