IIT JAM Result 2025 Out: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली ने आज यानी मंगलवार 18 मार्च को IIT JAM 2025 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अब आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, योग्य उम्मीदवार 24 मार्च से 31 जुलाई तक अपना JAM 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड में छात्रों की ऑल इंडिया रैंक (AIR) भी दिखाई देगी.
इस लिंक से सीधे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
IIT JAM रिजल्ट 2025 ऐसे करें डाउनलोड
आईआईटी जैम 2025 काउंसलिंग शेड्यूल
आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवार 26 मार्च से 9 अप्रैल, 2025 तक JAM ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण प्रणाली (JOAPS) पोर्टल के जरिये प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. अमान्य श्रेणी प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों की सूची 8 मई, 2025 को आधिकारिक JAM वेबसाइट पर जारी की जाएगी.
आईआईटी जैम 2025 के लिए पहली प्रवेश लिस्ट 26 मई, 2025 को प्रकाशित की जाएगी. इस लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों को 30 मई, 2025 तक सीट बुकिंग शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा.
वेबसाइट 7 जून से 7 जुलाई, 2025 तक वापसी का विकल्प खोलेगी. सीट आवंटन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुल चार प्रवेश दौर आयोजित किए जाएंगे.