menu-icon
India Daily

IIT JAM 2025 Admit Cards Released: एडमिट कार्ड जारी, इन स्टेप्स की मदद से ऐसे करें डाउनलोड

आईआईटी जैम 2 फरवरी, 2025 को देशभर के 100 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा. परिणाम 16 मार्च, 2025 को घोषित किए जाएंगे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
IIT JAM 2025 Admit Cards Released
Courtesy: Pinteres

IIT JAM 2025 Admit Cards Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली ने IIT संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (JAM) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. ऐसे उम्मीदवार जो लोग इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं उनके लिए बहुत अहम अपडेट है.

खबरों के अनुसार जो उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है, वे JAM की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि जारी हो गया है. 

इनके बिना नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

कार्ड डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को नामांकन संख्या और पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे. प्रतियोगी परीक्षा उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है जो 22 IIT और अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में मास्टर ऑफ साइंस (MSc) और MSc-PhD संयुक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं.

कब होगी परीक्षा?

यह परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को देश भर के 100 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. IIT JAM के नतीजे 16 मार्च, 2025 को घोषित किए जाएंगे.

कितने टेस्ट पेपर होंगे?

JAM 2025 एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) होगी जिसमें सात टेस्ट पेपर होंगे. परीक्षा में तीन प्रकार के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे: बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), बहुविकल्पीय प्रश्न (MSQ), और संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) प्रश्न। योग्य उम्मीदवार शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए IIT में लगभग 3,000 सीटों के लिए पात्र होंगे, जिसके लिए किसी अतिरिक्त मूल्यांकन प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं होगी.

IIT JAM 2025 के लिए Admit Card  ऐसे करें डाउनलोड 

  1.  सबसे पहले आपको आईआईटी जैम की आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाना होगा. 
  2. अगले चरण में आपको होम पेज पर, IIT JAM एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. नये पेज पर लॉगइन करने के लिए अपनी जानकारी दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
  4. एडमिट कार्ड की जांच करें और विवरण सत्यापित करें.
  5. एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें.