IGNOU B.Ed Entrance Exam: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी देश की सबसे नामी ओपन यूनिवर्सिटी ने IGNOU ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने भी इस कोर्स की परीक्षा के लिए पंजीकृत किया था, वो IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जा सकते हैं.
IGNOU की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करने के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. आवेदक का स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री में 50% अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.
आवेदकों को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि उन्होंने B.Ed. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम फेस-टू-फेस मोड में किए हैं. हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि केवल उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देने की अनुमति देना B.Ed में प्रवेश के लिए उनकी पात्रता को स्वीकार करने के बराबर नहीं होगा. कार्यक्रम में अंतिम प्रवेश प्रवेश परीक्षा में मेरिट सूची में उनके रैंक और बी.एड. कार्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि के समय उनकी पात्रता के प्रमाण के साथ मूल प्रमाण पत्र और कार्यक्रम शुल्क के साथ प्रस्तुत करने के अधीन होगा.
प्रवेश परीक्षा 16 मार्च 2025 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड इन स्टेपस के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.