ICSI CS Professional Result 2024: आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर का रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
दिसंबर 2024 सेशन के लिए ICSI CS प्रोफेशनल एग्जाम के रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने अनाउंसमेंट कर दी है. उम्मीदवार रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ICSI CS Professional December Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने दिसंबर 2024 सेशन के लिए ICSI CS प्रोफेशनल एग्जाम के रिजल्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. ICSI प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार अपने रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट यानी icsi.edu पर जा सकते हैं.
ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, ICSI उम्मीदवारों के रेजिस्ट्रेशन एड्रेस पर रिजल्ट-कम-मार्क्स भेजेगा. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, 'प्रोफेशनल प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) परीक्षा के लिए रिजल्ट-कम-मार्क्स परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद उम्मीदवारों को उनके रेजिस्ट्रेशन एड्रेस पर भेज दिया जाएगा. अगर किसी उम्मीदवार को रिजल्ट अनाउंसमेंट होने के 30 दिनों के अंदर रिजल्ट-कम-मार्क्स की फिजिकल कॉपी प्राप्त नहीं होती है तो ऐसे उम्मीदवार अपने डिटेल्स के साथ exam@icsi.edu पर संस्थान से संपर्क कर सकते हैं.'
चलिए जानते हैं आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट कैसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट यानी icsi.edu पर जाएं.
- फिर होमपेज पर, ' 'आईसीएसआई सीएस प्रोफेशनल दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम' वाले लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा.
- इस पेज पर पूछे गए क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- यह डिटेल्स फिल करने के बाद आप अपना रिजल्ट स्क्रीन पर देख सकते हैं.
- इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और फ्यूचर के लिए उसका प्रिंटआउट जरूर लें.
सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम रिजल्ट
आईसीएसआई आज दोपहर 2 बजे दिसंबर सेशन के लिए सीएस एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम (सिलेबस 2017 और सिलेबस 2022) का रिजल्ट भी अनाउंस करेगा. सीएस एग्जीक्यूटिव और सीएस प्रोफेशनल दोनों के लिए आगामी आईसीएसआई परीक्षाएं 1 जून से 10 जून तक आयोजित की जाएंगी. आवश्यक फीस जमा करने सहित इन परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन नामांकन (enrollment) प्रोसेस 26 फरवरी से शुरू होगी. ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.