ICAI CA, Foundation Result 2025: आज, 4 मार्च, 2025 को आज इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA इंटरमीडिएट और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर लॉग इन कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
उम्मीदवारों को पता होना चाहिए कि रिजल्ट देखने के लिए उन्हें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दोनों की जरूरत होगी. जानकारी के लिए बता दें, इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षा ग्रुप I के लिए 11, 13 और 15 जनवरी को हुई थी, जबकि ग्रुप II की परीक्षा 17, 19 और 21 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी. इस बीच, फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा 12, 16, 18 और 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी.
उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से ICAI CA जनवरी 2025 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को जरूर फॉलो करें.
CA फाउंडेशन परीक्षा के लिए Qualification प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 अंक प्राप्त करने होंगे और कम से कम 50% का कुल योग प्राप्त करना होगा. जो लोग 70% या उससे अधिक का कुल स्कोर प्राप्त करते हैं, उन्हें उनके 'pass with excellence' का दर्जा दिया जाएगा. रिपोर्टों के अनुसार, ICAI CA नवंबर 2024 के रिजल्ट में इस साल दोनों समूहों में 13.44% उम्मीदवार पास हुए हैं. जानकारी के लिए बता दें, दिसंबर 2023 और जनवरी 2024 में आयोजित CA फाउंडेशन परीक्षा के परिणाम आधिकारिक तौर पर 7 फरवरी, 2024 को घोषित किए गए थे .