menu-icon
India Daily

HBSE Board Exam 2025: कब से शुरू होगी 10वीं और 12वीं की परीक्षा, अभी चेक कर लें डेटशीट

हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 2025 के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा कर दी है. कक्षा 10 की परीक्षाएं 27 फरवरी से 15 मार्च तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 26 फरवरी से 28 मार्च तक होंगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
HBSE Board Exam 2025
Courtesy: Pinteres

HBSE Board Exam 2025: हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने आधिकारिक नोटिस के माध्यम से 2025 के लिए कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा तिथियों की घोषणा की है. जारी अधिसूचना के अनुसार अगले साल 27 फरवरी से 10वीं की परीक्षा शुरू होगा. वहीं 15 मार्च, 2025 को परीक्षा खत्म हो जाएगी.

लगे हाथ 12वीं बोर्ड परीक्षाएं भी शुरु होंगी. इसकी शुरुआत फरवरी में 26 तारीख से होगी.  28 मार्च, 2025 को परीक्षा समाप्त होंगी. छात्र परीक्षा तिथियों के बारे में आधिकारिक सूचना देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं. 

हरियाणा बोर्ड ने अभी तक केवल परीक्षा शुरू होने और समाप्त होने की तिथियां जारी की हैं. क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं की  पूरी लिस्ट जल्दी ही जारी किया जाएगा. जारी होने के बाद आप चेक कर पाएंगे. इससे आपको तैयारी में भी मदद मिलेगी. तारीख और शिफ्ट को लेकर भी कई लोगों के मन में सवाल चल रहे हैं. जिसको लेकर बोर्ड जल्द ही जानकारी देगा. 

HBSE Board Exam 2025: परीक्षा कार्यक्रम जांचने के चरण

1. सबसे पहले आपको बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी bseh.org पर जाना होगा. 
2. उसके बाद होमपेज पर, 'कक्षा 10 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम 2025' (एक बार जारी होने के बाद) पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.
3. फिर स्क्रीन पर एक नया पेज पीडीएफ फाइल में दिखेगा. 
4. कक्षा 10 और कक्षा 12 की विस्तृत परीक्षा अनुसूची देखें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें.

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा तिथियों के अपडेट के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर रखें. भारत में शिक्षा क्षेत्र में होने वाली नवीनतम खबरें प्राप्त करें. भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों और कॉलेजों, स्कूल फिर से खुलने, गहन परीक्षा विश्लेषण और बहुत कुछ सहित विभिन्न विषयों की व्यापक कवरेज प्राप्त करें.