menu-icon
India Daily

GPAT 2025: इस तारीख को आयोजित होगी ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट, देने वाले हैं तो जान लें पूरा स्केड्यूल

ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है. परीक्षा में 125 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. वहीं हर सवाल में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प/विचलित करने वाले हैं. आपके पास 3 घंटे (180 मिनट) का समय होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
GPAT 2025: Graduate Pharmacy Aptitude Test will be held on this date, if you are going to give it th
Courtesy: Pinterest

GPAT 2025:  ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) 2025 के लिए आवेदन पत्र 1 अप्रैल, 2025 (दोपहर 3 बजे से) से 21 अप्रैल, 2025 (रात 11:55 बजे तक) जमा किए जा सकते हैं.

परीक्षा 25 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी, जबकि परिणाम 25 जून, 2025 को घोषित किए जाएंगे. सूचना बुलेटिन 27 मार्च, 2025 को दोपहर 3 बजे से निम्नलिखित लिंक पर उपलब्ध होगा https://natboard.edu.in/viewnbeexam?examgpat. 

कितने घंटे का पेपर?

परीक्षा में 125 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न में केवल अंग्रेजी भाषा में 4 प्रतिक्रिया विकल्प/विचलित करने वाले हैं. आवंटित समय 3 घंटे (180 मिनट) है.

GPAT के बारे में

GPAT एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो मास्टर ऑफ फार्मेसी (MPharm) पाठ्यक्रम में प्रवेश पाने के इच्छुक योग्य उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है. 

पहला GPAT वर्ष 2010 में आयोजित किया गया था और उसके बाद यह भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा 2018 तक हर साल आयोजित किया गया.

वर्ष 2019 से, यह परीक्षा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के माध्यम से 2023 तक आयोजित की जाती है.

योग्यता

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फार्मेसी में स्नातक की डिग्री (10 + 2 के 4 साल बाद, पार्श्व प्रवेश छात्रों सहित) या समकक्ष उम्मीदवार GPAT 2025 के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharm) के अंतिम वर्ष (4 वें वर्ष) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार, जिनका परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए MPharm पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किया जाएगा, GPAT 2025 में उपस्थित होने के पात्र हैं.

बैचलर ऑफ फार्मेसी (BPharm) के प्रीफाइनल वर्ष (3 वें वर्ष) की परीक्षा देने वाले उम्मीदवार, जिनका अंतिम वर्ष (4 वें वर्ष) के परिणाम शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए MPharm पाठ्यक्रम में प्रवेश शुरू होने से पहले घोषित किए. जाएंगे टेक्नोलॉजी)/ समकक्ष उम्मीदवार GPAT 2025 में उपस्थित होने के लिए पात्र नहीं हैं.