Goa Board Results 2025: गोवा 12वीं बोर्ड रिजल्ट इस तारीख को होंगे जारी, छात्र ऐसे करें चेक
गोवा 12वीं बोर्ड रिजल्ट 2025 कल यानि 27 मार्च को जारी हो जाएंगे. छात्रों को इसके लिए शाम 5 बजे तक का इंतजार करना होगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोर कार्डल चक कर पाएंगे. टॉर्पस की लिस्ट भी रिजल्ट के साथ भी जारी होंगे. याद रखें कि छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% नंबर आना चाहिए.

Goa Board Results 2025: गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने गोवा HSSC रिजल्ट 2025 की तारीख और समय की पुष्टि कर दी है. वेबसाइट पर एक आधिकारिक नोटिस प्रकाशित किया गया है. नोटिस के अनुसार, गोवा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन 27 मार्च को शाम 5 बजे कक्षा 12 के परिणाम जारी करेगा.
जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी है वो आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाकर अपना स्कोर चेक कर सकेंगे.
अधिसूचना के अनुसार, शीर्ष स्कोर करने वालों की सूची परिणामों के साथ जारी की जाएगी. गोवा HSSC 2025 मार्कशीट को डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. हालांकि, ऑनलाइन मार्कशीट केवल अस्थायी है. छात्रों को बाद में अपने स्कूलों से अपनी मूल मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट लेना होगा.
Goa Board Results 2025: कैसे चेक करें?
- आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर जाएं.
- मुखपृष्ठ पर हालिया घोषणाएँ अनुभाग देखें.
- अगले चरण में आपको गोवा बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 के विकल्प पर क्लिक कर लेना है.
- अपना सीट नंबर या रोल नंबर दर्ज करें और कैप्चा हल करें.
- सबमिट पर क्लिक करें, और गोवा बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- विवरण ध्यानपूर्वक जांचें और मार्कशीट डाउनलोड करें.
- आगे काम आएगा इसके लिए आपको उसका प्रिंटआउट निकाल लेना चाहिए.
पासिंग नंबर और पूरक परीक्षा
छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे. अगर वे इसे प्राप्त करने में विफल रहते हैं, तो उन्हें पूरक परीक्षा के लिए फिर से उपस्थित होने का अवसर मिलेगा. इस परीक्षा के बारे में विवरण परिणाम के दिन, 27 मार्च को साझा किया जाएगा. छात्रों को अपने परिणाम जल्दी से देखने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि तैयार रखनी चाहिए. अधिक अपडेट के लिए, उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए.
Also Read
- Bihar Board Result 2025: बिहार बोर्ड टॉपर्स की बल्ले-बल्ले, लैपटॉप के साथ मिलेंगे 2 लाख रुपये; स्कॉलरशिप में भी बढ़ोतरी
- Bihar Board 12th Commerce Result: पिता ऑटो ड्राइवर, दिन में एक बार खाना, बेटी रौशनी बनीं 12वीं टॉपर, कॉमर्स में हासिल किया ये रैंक
- हर सरकारी स्कूल में CCTV लगाना अब अनिवार्य, जानिए सरकार ने क्यों लिया इतना बड़ा फैसला