menu-icon
India Daily

Goa Board Result 2025: आज 10वीं क्लास का रिजल्ट होगा जारी, जानें SMS और लिंक से कैसे चेक करें स्कोरकार्ड

GBSHSE Result: क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Goa Board Result 2025
Courtesy: Pinterest

Goa Board Result 2025: आज गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) SSC के रिजल्ट जारी करने जा रहे हैं. क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर जाकर अपना रिजल्ट ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. 

बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, स्कूल 9 अप्रैल, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट पर अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करकेConsolidated Result Sheet डाउनलोड कर सकेंगे. गोवा बोर्ड SSC परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को कुल मिलाकर कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने चाहिए. GBSHSE SSC स्कोरकार्ड 2025 में छात्र का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, टोटल मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज मार्क्स, पास/फेल स्थिति, रैंक और अन्य जरूरी जानकारी जैसे महत्वपूर्ण डिटेल्स शामिल होंगे. 

कैसे चेक करें 10वीं रिजल्ट

  • 10वीं रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले  आधिकारिक वेबसाइट results.gbshsegoa.net पर जाए. 
  • होमपेज पर, 'Goa Board SSC Result 2025' वाले लिंक पर क्लिक करें. 
  • इसके बाद अपना सीट नंबर, स्कूल इंडेक्स नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें. 
  • वेरिफाई करने के लिए कैप्चा कोड पूरा करें कि आप रोबोट नहीं हैं.
  • फिर,  स्क्रीन पर अपनी मार्कशीट देखने के लिए Get Result पर क्लिक करें.
  • इसके बाद रिजल्ट दिखने लग जाएगा. 

SMS के जरिए चेक करें रिजल्ट

आप चाहें तो SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बस 'RESULT GOA10 ROLLNO' टाइप करें और इसे 56263 या 5676750 पर भेजें. आपको अपने रिजल्ट का डिटेल टेक्सट  संदेश के माध्यम से प्राप्त होगा.

गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025

इस साल,  कुल 18,838 नियमित छात्र गोवा SSC परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिसमें 9,280 लड़के और 9,558 लड़कियां शामिल हैं. नियमित छात्रों के अलावा, परीक्षा में 575 निजी (नए) उम्मीदवार, 39 निजी (छूट प्राप्त) उम्मीदवार और 8,687 छात्र शामिल हुए जिन्होंने NQSF विषय चुना. 

इसके अलावा, 10 ITI छात्र, 494 सीडब्ल्यूएसएन (नए और निजी नए) उम्मीदवार, 19 नियमित रिपीटर और 359 नियमित रिपीटर (छूट प्राप्त) उम्मीदवार थे. इसके अलावा, एनक्यूएसएफ (नियमित फ्रेश) के तहत आरएमएसए विषयों के लिए 7,926 छात्र उपस्थित हुए और 761 उम्मीदवार खगोल विज्ञान (नियमित फ्रेश) श्रेणी के तहत परीक्षा में बैठे.