GBSHSE Goa Board 10th SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के परिणामों की घोषणा कर दी है. जिन छात्रों ने इस साल गोवा बोर्ड की 10वीं परीक्षा दी थी.
वे अब आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते है.
गोवा बोर्ड 10वीं परिणाम 2025: वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें?
सबसे पहले GBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in पर जाएं.
होमपेज पर 'गोवा बोर्ड कक्षा 10 एसएससी परिणाम 2025' लिंक पर क्लिक करें.
यह आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा.
यहां अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें.
आपका गोवा बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
भविष्य के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें.
परिणाम में छात्र का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, उत्तीर्ण प्रतिशत, ग्रेड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होगी.
वैकल्पिक वेबसाइट्स और SMS के जरिए परिणाम जांचें
यदि आधिकारिक वेबसाइट पर तकनीकी समस्या आती है, तो छात्र वैकल्पिक वेबसाइट्स जैसे results.gbshsegoa.net पर भी परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा, एसएमएस के माध्यम से भी परिणाम प्राप्त किया जा सकता है. इसके लिए:
अपने फोन पर मैसेज ऐप खोलें.
मैसेज में टाइप करें: RESULTGOA10ROLLNO (ROLLNO की जगह अपना रोल नंबर डालें).
इस मैसेज को 56263 या 5676750 पर भेजें.
कुछ ही देर में आपको उसी नंबर पर गोवा बोर्ड एसएससी 2025 का परिणाम एसएमएस के रूप में मिल जाएगा.
डिजिलॉकर से डाउनलोड करें गोवा बोर्ड मार्कशीट
छात्र डिजिलॉकर के माध्यम से भी अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.
डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें या वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं.
अपनी जानकारी दर्ज करके रजिस्टर करें या पंजीकृत मोबाइल नंबर से लॉग इन करें.
'जारी किए गए दस्तावेज़' सेक्शन में जाएं.
गोवा एसएससी मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना आधार नंबर डालें.
"दस्तावेज़ प्राप्त करें" पर क्लिक करें और अपनी मार्कशीट डाउनलोड करें.