GATE Scorecard Download: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की शुक्रवार 28 मार्च 2025 को GATE 2025 स्कोरकार्ड जारी करेगा. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
उम्मीदवारों को GATE स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए नामांकन आईडी/ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा. GATE 2025 स्कोरकार्ड 31 मई 2025 तक उपलब्ध रहेगा जिसके बाद इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा.
इस लिंक से डाइरेक्ट कर सकेंगे डाउनलोड
GATE 2025 परीक्षा और परिणाम
IIT रुड़की ने GATE 2025 के परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित किए थे. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की गई थी.
परीक्षा दो सेशन में हुई थी आयोजित
सुबह का सेशन 9:30 AM – 12:30 PM
दोपहर का सत्र: 2:30 PM – 5:30 PM
इस परीक्षा में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे
बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)
बहुविकल्पीय चयन प्रश्न (MSQs)
संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT)
आंसर की और ऑब्जेक्शन विंडो
GATE 2025 की अनंतिम उत्तर कुंजी 27 फरवरी को जारी की गई थी. अभ्यर्थियों को 1 मार्च 2025 तक आपत्तियां दर्ज कराने की अनुमति दी गई थी. विषय विशेषज्ञों द्वारा समीक्षा के बाद अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की गई.
GATE 2025 स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.