menu-icon
India Daily

GATE 2025 के रिजल्ट कल होंगे जारी, ऐसे करें चेक, जानें डिटेल्स

 ​​​​​​​भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की कल यानि 19 मार्च को गेड परीक्षा के रिजल्ट का ऐलान कर करने वाला है. आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप चेक कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रति टेस्ट पेपर 500 रुपये का शुल्क देना होगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
GATE 2025 results will be released tomorrow, check like this, know details
Courtesy: Pinterest

GATE Result 2025: ऐसे लोग जो कि इस साल के गेट परीक्षा में शामिल हुए थे वो उनके लिए बड़ी अपडेट है. कल आपको अपना रिजल्ट मिल जाएगा. मार्च 19 को आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की कल ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2025) के नतीजे घोषित करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

अपने नतीजों तक पहुंचने के लिए, उम्मीदवारों को अपने नामांकन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. इसके अतिरिक्त, स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक मुफ्त डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे. इस अवधि के बाद, उम्मीदवारों को अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए प्रति टेस्ट पेपर 500 रुपये का शुल्क देना होगा.

GATE 2025: रिजल्ट कैसे चेक करें

चरण 1: GOAPS पोर्टल वेबसाइट पर जाएं.
चरण 2: नामांकन आईडी या ईमेल पता और पासवर्ड जैसे आवश्यक क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
चरण 3: 'GATE 2025 परिणाम' टैब पर क्लिक करें.
चरण 4: GATE परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा. 2025 के लिए क्वालीफाइंग GATE कटऑफ का उल्लेख उम्मीदवार के विवरण और प्राप्त अंकों के साथ किया जाएगा.
चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और सहेजें.

GATE 2025 परीक्षा के तहत 30 टेस्ट पेपर थे. जान लें कि यह पूरी तरह से अंग्रेजी में कंडक्ट करवाए गए थे. इसमें   ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न थे. कैंडिडेट ज्यादा से ज्यादा दो टेस्ट पेपर दे सकते थे.

एक राष्ट्रव्यापी मूल्यांकन के रूप में, GATE विभिन्न स्नातक-स्तर के विषयों में उम्मीदवारों के ज्ञान का मूल्यांकन करता है. अच्छे अंक प्राप्त करके, उम्मीदवार मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों को आगे बढ़ा सकते हैं, संभवतः वित्तीय सहायता के साथ. इसके अलावा, GATE स्कोर को शैक्षणिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) द्वारा भर्ती उद्देश्यों के लिए मान्यता दी जाती है.