menu-icon
India Daily

GATE 2025 Result Declared: IIT गेट 2025 रिजल्ट हुआ आउट, gate2025.iitr.ac.in पर चैक करें अपना स्कोर कार्ड

Gate 2025 Results Announced: जीएटीई परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
gate 2025 results announced
Courtesy: social media

Gate 2025 Results Announced: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी रुड़की) ने 19 मार्च को जीएटीई 2025 परिणाम घोषित किया. जिन उम्मीदवारों ने 1 से 16 फरवरी के बीच परीक्षा दी, वे gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in पर परिणाम देख सकते हैं.

Gate 2025: ऐसे करें चेक

- जीएटीई 2025 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: gate2025.iitr.ac.in और goaps.iitr.ac.in
- उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करें.
- आवश्यक प्रमाण-पत्र डालें.
- सबमिट करें और जीएटीई 2025 परिणाम डाउनलोड करें.

जीएटीई 2025 स्कोरकार्ड 28 मार्च से 31 मई तक नि:शुल्क डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. 1 जून से 31 दिसंबर तक, उम्मीदवार प्रति परीक्षा पत्र 500 रुपये का शुल्क देकर जीएटीई 2025 स्कोर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. जीएटीई स्कोरकार्ड परिणाम की घोषणा की तारीख से तीन साल की अवधि के लिए वैध है. जीएटीई 2025 स्कोरकार्ड केवल उन उम्मीदवारों के लिए जारी किए जाएंगे जो कट-ऑफ स्कोर को पास करेंगे.

जीएटीई 2025 पिछले साल का कट-ऑफ

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बैंगलोर (आईआईएससी बैंगलोर) ने विभिन्न श्रेणियों के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के लिए जीएटीई कट-ऑफ 2024 अंक जारी किए. मानविकी और सामाजिक विज्ञान (मनोविज्ञान) के लिए जीएटीई कट-ऑफ 2024 सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 52.7 के साथ अधिकतम है और जीएटीई 2024 कट ऑफ बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स एंड माइनिंग इंजीनियरिंग जिन विषयों में कट-ऑफ सबसे कम है, उनमें सामान्य श्रेणी के लिए 25 अंक हैं.