GATE 2025 Answer Key Released: IIT रुड़की ने आज 27 फरवरी को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार अब आधिकारिक GATE वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in से या आवेदन पोर्टल goaps.iitr.ac.in पर जाकर अपनी आंसर की और response sheet डाउनलोड कर सकते हैं.
उम्मीदवार अपनी आंसर की तक पहुंचने के लिए अपने नामांकन आईडी (enrollment id) या पंजीकृत ईमेल पते (registration id) के साथ-साथ अपने पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं. आंसर की में उम्मीदवार का नाम, परीक्षा तिथि, शिफ्ट, प्रयास किए गए प्रश्न, चुने गए आंसर और प्रयास की स्थिति जैसे डिटेल शामिल हैं. इससे उम्मीदवारों को लास्ट रिजल्ट अनाउंस होने से पहले अपने स्कोर का अनुमान लगाने में मदद मिलेगी
जिन उम्मीदवारों को आंसर की में विसंगतियां मिलती हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं. आपत्ति प्रस्तुत करने की विंडो 1 मार्च, 2025 तक खुली रहेंगी. हालांकि, अनंतिम (Provisional) उम्मीदवार आपत्ति दर्ज करने के पात्र नहीं हैं, लेकिन वे लॉगिन पोर्टल में अपनी प्रतिक्रियाएं देख सकते हैं.
IIT रुड़की ने 30 टेस्ट पेपरों में 1, 2, 15 और 16 फरवरी को GATE 2025 परीक्षा आयोजित की. उम्मीदवार अपनी आंसर की और response sheet डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.