IPL 2025

FMGE 2025: विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज की फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE) के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार 27 जनवरी, 2025 से वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

Imran Khan claims
Pinteres

FMGE 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट्स एग्जामिनेशन (FMGE) के नतीजे जारी कर दिए हैं. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार 27 जनवरी, 2025 से वेबसाइट nbe.edu.in से अपने व्यक्तिगत स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी.

हालांकि, सात उम्मीदवारों के परिणामों को एनबीईएमएस परीक्षा आचार समिति, अनुचित साधन मामले, अदालती कार्यवाही, या गृह मंत्रालय (एमएचए) से सुरक्षा मंजूरी से संबंधित मामलों के समाधान तक "रोका" गया है.

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है

'एफएमजीई-दिसंबर 2024 परीक्षा के आयोजन के बाद संबंधित विशेषज्ञता के विषय विशेषज्ञों द्वारा एफएमजीई-दिसंबर 2024 प्रश्न पत्र में प्रत्येक प्रश्न की समीक्षा की गई थी ताकि प्रश्नों की तकनीकी शुद्धता के साथ-साथ आंसर-की फिर से जांच की जा सके.

विषय विशेषज्ञों के इनपुट के अनुसार, एक प्रश्न तकनीकी रूप से गलत पाया गया था. सभी उम्मीदवारों को पूरे अंक दिए गए हैं, भले ही इस प्रश्न का प्रयास किया गया हो या नहीं.'

FMGE 2025: परीक्षा पैटर्न  

FMGE प्रश्न पत्र में 300 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं, जिन्हें दो सत्रों में विभाजित किया जाता है. प्रत्येक सत्र में 150 प्रश्न होते हैं और 150 मिनट तक चलते हैं. परीक्षा में प्रत्येक सत्र में कई समयबद्ध खंड शामिल होते हैं. उदाहरण के लिए, यदि तीन खंड (ए, बी और सी) हैं, तो प्रत्येक खंड में 50 प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक खंड के लिए 50 मिनट आवंटित किए जाते हैं.  

India Daily