DOE Result 2025: शिक्षा निदेशालय (DoE) दिल्ली ने अकादमिक सेशन 2025-26 के लिए कक्षा 6, कक्षा 7, कक्षा 8, कक्षा 9 और कक्षा 11 की वार्षिक परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
कक्षा 9 और कक्षा 11 की Annual Examinations 15 फरवरी से 17 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में दिल्ली भर के स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया था. ऑफिशियल तौर पर रिजल्ट 29 मार्च 2025 को घोषित किए गए थे और छात्र अपने स्कोरकार्ड ऑनलाइन देख सकते हैं. रिजल्ट लिंक अब आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर एक्टिव है. अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपनी छात्र आईडी और जन्म तिथि (DOB) दर्ज करनी होगी.
चलिए जानते हैं DOE रिजल्ट 2025 ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करें.
रिजल्ट आने के बाद स्कोरकार्ड पर जरूरी डिटेल्स को वेरिफाई करें. नंबर या पर्सनल डिटेल्स में किसी भी गलती हो तो तुरंत अपने संबंधित स्कूल अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए. ऑनलाइन उपलब्ध स्कोरकार्ड को प्रोविशनल माना जाएगा, और छात्रों को बाद में उनके स्कूलों से उनकी आधिकारिक मार्कशीट प्राप्त होगी.