menu-icon
India Daily

DU में पाना एडमिशन, 12वीं में इस सब्जेक्ट का होना जरुरी, ताजा अपडेट जानें

दिल्ली विश्वविद्यालय ने निर्दिष्ट किया है कि प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को उन्हीं विषयों में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 के लिए उपस्थित होना होगा, जिनमें उन्होंने कक्षा 12 के दौरान उत्तीर्ण किया था या उपस्थित हुए थे.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
To get admission in DU, it is necessary to have this subject in 12th, know the latest update
Courtesy: Pinterest

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्पष्ट किया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए 78 स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 के दौरान जिन विषयों में उत्तीर्ण हुए हैं या उपस्थित हुए हैं.

 उनमें कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी यूजी ) 2025 के लिए उपस्थित होना चाहिए, जैसा कि सूचना बुलेटिन 2025 में कहा गया है.

सामान्य न्यूनतम पात्रता मानदंड

पात्र होने के लिए, उम्मीदवारों को किसी एक मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. पात्रता के उद्देश्य से, केवल एक बोर्ड की मार्कशीट या डिग्री पर विचार किया जाएगा.

उदाहरण: यदि किसी अभ्यर्थी ने पांच विषयों (गणित को छोड़कर) के साथ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दी और बाद में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ( एनआईओएस ) से गणित में उत्तीर्णता प्राप्त की, तो उनकी पात्रता केवल सीबीएसई द्वारा जारी अंकतालिका के आधार पर निर्धारित की जाएगी.

इन बातों का रखें ख्याल

उम्मीदवारों को CUET UG 2025 विषयों का चयन करने के लिए कार्यक्रम विशिष्ट पात्रता मानदंडों का संदर्भ लेना चाहिए जो उनके कक्षा 12 के पाठ्यक्रम से मेल खाते हों. कक्षा 12 के समान विषयों में CUET परीक्षा देना अनिवार्य है. यदि किसी उम्मीदवार ने कई मान्यता प्राप्त बोर्डों से विषय लिए हैं, तो उन मार्कशीट को पात्रता सत्यापन और विषय मैपिंग के लिए माना जाएगा, बशर्ते कि उम्मीदवार ने कक्षा 12 में उन विषयों को पास किया हो.

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्पष्ट किया है कि यदि कक्षा 12 का कोई विषय सीयूईटी यूजी 2025 में सूचीबद्ध नहीं है, तो उम्मीदवारों को वह भाषा या डोमेन-विशिष्ट विषय लेना होगा जो उनके कक्षा 12 के पाठ्यक्रम के साथ सबसे अधिक निकटता से मेल खाता हो.

सलाह

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे CUET (UG) 2025 में शामिल होने से पहले यह सत्यापित कर लें कि वे अपने चुने हुए कार्यक्रम के लिए सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं. प्रवेश आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने के अधीन है. पात्रता मानदंडों को पूरा किए बिना प्रवेश परीक्षा में शामिल होना उम्मीदवार के अपने जोखिम और खर्च पर है. यदि किसी भी चरण में अयोग्यता पाई जाती है, तो प्रवेश स्वत ही रद्द हो जाएगा. इसके अलावा, 2025-26 शैक्षणिक वर्ष में प्रवेश के लिए केवल CUET (UG) 2025 के अंकों पर विचार किया जाएगा.

CUET UG 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को दो आवेदन पूरे करने होंगे, एक आधिकारिक CUET UG वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर परीक्षा के लिए और दूसरा कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम CSAS UG 2025 पोर्टल के माध्यम से प्रवेश के लिए.