menu-icon
India Daily

NTA CUET UG 2025: रजिस्ट्रेशन की आज से हुई शुरुआत, करना है आवेदन तो यहां चेक करें प्रोसेस

रजिस्ट्रेशन आज से नई आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं. भारत के शीर्ष कॉलेजों के UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को CUET UG आवेदन पत्र 2025 भरना होगा. पाठ्यक्रम-वार पात्रता मानदंड, CUET विषय मैपिंग, परीक्षा तिथियां, पाठ्यक्रम और अद्यतन परीक्षा पैटर्न यहां देखें.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
NTA CUET UG 2025
Courtesy: Pinterest

NTA CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG 2025 अधिसूचना जारी कर दी है. CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं. 

हाल ही में, NTA ने CUET UG 2025 की नई आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च की है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर CUET 2025 की आधिकारिक अधिसूचना, ऑनलाइन फॉर्म और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.

आवश्यक दस्तावेज

CUET UG आवेदन पत्र 2025 भरने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखना सुनिश्चित करना चाहिए. उम्मीदवारों को CUET विश्वविद्यालय विषय मैपिंग मानदंड भी जांचना चाहिए. आवेदक पांच CUET विषयों को मैप करने में सक्षम होंगे. CUET में 37 विषय हैं, यानी 13 भाषाएं, 23 डोमेन विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा.

CUET-UG के बारे में 

कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक UG प्रवेश परीक्षा है. इस वर्ष, CUET UG 2025 स्कोर 287 विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे. NTA ने cuet.nta.nic.in पर CUET UG स्वीकार करने वाले कॉलेजों 2025 की सूची जारी की है. उम्मीदवार CUET पाठ्यक्रमों और विषय मैपिंग मानदंडों की विश्वविद्यालय-वार सूची देख सकते हैं.

CUET UG 2025 : CUET UG सिलेबस 2025 जारी; पीडीएफ डाउनलोड करें

NTA ने 23 डोमेन विषयों, भाषाओं और सामान्य योग्यता परीक्षण के लिए CUET UG 2025 पाठ्यक्रम जारी किया है. उम्मीदवार अब CUET 2025 पाठ्यक्रम PDF ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.

CUET UG 2025 अधिसूचना 

  • CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से cuet.nta.nic.in पर शुरू होगा.
  • CUET UG 2025 परीक्षा 08 मई से 01 जून 2025 के बीच निर्धारित की जाएगी.
  • आवेदन शुल्क पिछले वर्ष के समान ही है.
  • परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी.
  • इसमें 23 डोमेन विषय, 13 भाषाएं और सामान्य योग्यता परीक्षण शामिल हैं.

ऐसे करें डाउनलोड

  1. आधिकारिक NTA CUET UG 2025 वेबसाइट पर जाएं: cuet.nta.nic.in. ( आज ही लिंक होगा )
  2. नाम, पता और संपर्क जानकारी जैसे आवश्यक विवरण प्रदान करके CUET 2025 पंजीकरण फॉर्म भरें।
  3. सफल पंजीकरण के बाद, आपको अपने पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे।
  4. CUET UG 2025 आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए इन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करें।
  5. आवश्यकतानुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  6. ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से CUET UG 2025 आवेदन शुल्क का भुगतान पूरा करें।
  7. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रस्तुत आवेदन पत्र की एक प्रति डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।