NTA CUET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आधिकारिक वेबसाइट पर CUET UG 2025 अधिसूचना जारी कर दी है. CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.
हाल ही में, NTA ने CUET UG 2025 की नई आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in लॉन्च की है. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर CUET 2025 की आधिकारिक अधिसूचना, ऑनलाइन फॉर्म और परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
CUET UG आवेदन पत्र 2025 भरने वाले उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखना सुनिश्चित करना चाहिए. उम्मीदवारों को CUET विश्वविद्यालय विषय मैपिंग मानदंड भी जांचना चाहिए. आवेदक पांच CUET विषयों को मैप करने में सक्षम होंगे. CUET में 37 विषय हैं, यानी 13 भाषाएं, 23 डोमेन विषय और एक सामान्य योग्यता परीक्षा.
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) भारत में शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा पेश किए जाने वाले UG पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित एक UG प्रवेश परीक्षा है. इस वर्ष, CUET UG 2025 स्कोर 287 विश्वविद्यालयों द्वारा स्वीकार किए जाएंगे. NTA ने cuet.nta.nic.in पर CUET UG स्वीकार करने वाले कॉलेजों 2025 की सूची जारी की है. उम्मीदवार CUET पाठ्यक्रमों और विषय मैपिंग मानदंडों की विश्वविद्यालय-वार सूची देख सकते हैं.
NTA ने 23 डोमेन विषयों, भाषाओं और सामान्य योग्यता परीक्षण के लिए CUET UG 2025 पाठ्यक्रम जारी किया है. उम्मीदवार अब CUET 2025 पाठ्यक्रम PDF ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.