CUET UG 2025: सीयूईटी यूजी का रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, इस लिंक पर जाकर ऐसे भरें फॉर्म
CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 22 मार्च, 2025 तक खुला है. उम्मीदवार 24 मार्च से 26 मार्च तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. विस्तृत कार्यक्रम और अतिरिक्त जानकारी NTA की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-अंडर ग्रेजुएट (CUET UG) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस ऑफिशियल तौर पर शुरू हो गई है.उम्मीदवारों को 22 मार्च, 2025 (रात 11:50 बजे) से पहले cuet.nta.nic.in के माध्यम से अपने आवेदन जमा करने होंगे. कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा 8 मई से 1 जून, 2025 के बीच तय है. डिटेल पेपर के अनुसार शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. इसके अलावा आवेदन सुधार विंडो (application correction window) 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी जिससे उम्मीदवार अपने सबमिट किए गए फॉर्म में किसी भी गलती को ठीक कर सकेंगे.
1 मार्च, 2025 से 22 मार्च, 2025 रात 11:50 बजे तक तक आवेदन पत्र को ऑनलाइन जमा कर सकते हैं. फीस जमा करने के आखिरी तारीख 23 मार्च, 2025 है. वहीं, अगर फॉर्म में गलती है तो आवेदन पत्र के लिए सुधार विंडो (application correction window) 24 मार्च, 2025 से 26 मार्च, 2025 तक खुला रहेगा. परीक्षा कब शुरू होगी और एडमिट कार्ड कब जारी होगा इसकी अनाउंसमेंट वेबसाइट पर की जाएगी.
CUET UG 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
- CUET UG 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद 'Candidate Activity' टैब के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
- रेजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरी करें और जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
- इसके साथ सही डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भरें.
- फिर आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन की गई फोटो को अपलोड करें.
- यह करने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- अंत में फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करें.
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रजिस्ट्रेशन के दौरान दी की गई ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सही और एक्टिल हैं, क्योंकि NTA से सभी जरूरी डिटेल्स ईमेल या एसएमएस के माध्यम से भेजे जाएंगे.
Also Read
- Ranji Trophy: करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में ठोके 221 रन, इंग्लैंड दौरे में मिला मौका तो किसका कटेगा पत्ता!
- BJP को मिलने वाली है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष! 'दक्षिण भारत की सुषमा स्वराज' का नाम सबसे आगे
- Govinda Divorce: गोविंदा-सुनीता आहूजा के बीच हो गया तलाक!, बिना सिंदूर वाली तस्वीर आई सामने